बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने फ्राइडे को नैनीताल रोड, पीलीभीत बाईपास रोड, डोहरा रोड व भुता रोड पर बनीं अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कीै। इन कॉलोनियों में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जा रहे थे। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप का माहौल बना रहा। अधिकारियों का कहना है कि नगर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

बिना स्वीकृति हो रहा था निर्माण
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्रोपराइटर सरबजीत बख्शी उर्फ बिटटू बख्शी ऑक सिटी द्वारा लगभग 45 बीघा क्षेत्रफल, डोहरा रोड पर साबरिया लॉन के सामने 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में, भुता रोड पर लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में, पीलीभीत बाईपास रोड पर लगभग 6500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में, भुता रोड पर लगभग 5500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध रूप से निर्माण व विकास कार्य करते हुए सडक़, नाली, बाउंंड्रीवाल आदि कार्य किया जा रहा था। जिसे प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया। इस दौरान सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्तागण रमन कुमार व अन्य मौजूद रहे।