BAREILLY: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही बीएड की अंतिम कॉउंसलिंग दो फेज में होगी। प्राइवेट कॉलेजेज की खाली सीटों के लिए यह कॉउंसलिंग कराई जा रही है। इससे पहले हुई कॉउंसलिंग में करीब क्.फ्8 लाख सीटों के लिए करीब क् लाख 70 हजार स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन महज म्म् हजार सीटें ही भर सकीं। करीब 77 हजार सीटें खाली रह गई थीं। अंतिम कॉउंसलिंग में उन स्टूडेंट्स को भी मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने इंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई भी नहीं किया था।
7 को नए रैंक वाले
संडे को क्,70,00क् से क्,90,000 रैंक तक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जबकि 7 अक्टूबर को क्,90,00क् से ख्,क्ब्,क्0फ् रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं 9 और क्0 अक्टूबर को पहले हुई कॉउंसलिंग के छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। इसके तहत 9 को रैंक क् से क्,क्0,000 और क्0 को रैंक क्,क्0,00क् से अंतिम रैंक ख्,क्ब्,क्0फ् रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
इस तरह से होगी कॉउंसलिंग
यह पूल कॉउंसलिंग के अंतर्गत कराई जा रही है। इसके तहत अभ्यर्थी से अंडरटेकिंग ले ली जाती है कि कॉउंसलिंग में महाविद्यालय आवंटित होने के बाद उसके द्वारा जमा किए गए चेक वापस नहीं किए जाएंगे। कॉउंसलिंग के दौरान बतौर कॉउंसलिंग फीस भ्00 रुपए और एडवांस फीस भ्क्,ख्भ्0 का बैंक ड्राफ्ट जमा करा लिया जाएगा। भ् को करा चुके और 7 अक्टूबर को कॉउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थी को 7 की मध्यरात्रि तक कॉलेज लॉक कर लेना है।