-आई नेक्स्ट तारे जमीन पर पेंटिंग एग्जीबिशन में दिखया टैलेंट
-हॉकर्स चिल्ड्रेन की प्रस्तुतियों पर खूब मिली वाहवाही
BAREILLY: हर बच्चे में टैलेंट होता है। बस उनके हुनर को एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। सैटरडे को आई नेक्स्ट ने बच्चों को ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म मुहैया करया। जहां बच्चों ने अपने टैलेंट को चार्ट पेपर पर रंगों के माध्यम से उकेरा। समाचार पत्र वितरकों के बच्चों के लिए धर्म कांटा स्थित सेक्रेड हार्ट्स में कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया। जिसका थीम था तारे जमीन पर। जिसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने अपनी छिपी हुई प्रतिभा से सबको रूबरू कराया। बच्चों के टैलेंट को देखने के लिए उनके पेरेंट्स भी मौजूद रहे।
एनवायरमेंट के प्रति खास लगाव
पेंटिंग्स के माध्यम से बच्चों ने एनवायरमेंट के प्रति अपने खास लगाव को प्रदर्शित किया। किसी ने खूबसूरत सीनरी बनाई तो किसी ने एक गांव को प्रदर्शित किया। किसी ने समुंद्र के आस-पास के जीवन को दर्शाया तो किसी ने पार्क का दृश्य बखूबी दिखाया। अपनी पेंटिंग्स के जरिए जानवरों के प्रति प्रेम को भी दर्शाया। इसके साथ ही बच्चों ने सोशल मैसेज देने का भी काम किया।