बीए, बीकॉम व बीएससी में दाखिले के लिए फॉर्म सुबह 10 बजे से मिलना शुरू

<बीए, बीकॉम व बीएससी में दाखिले के लिए फॉर्म सुबह क्0 बजे से मिलना शुरू

BAREILLY:

BAREILLY:

बरेली कॉलेज में यूजी कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए एडमिशन प्रोसेस पर लेटलतीफी की आशंकाएं दूर हो गई हैं। आवेदन फॉर्म जारी करने में देरी की दुविधा दूर करते हुए कॉलेज प्रशासन ने क्8 जून से यूजी के सभी कोर्सेस के आवेदन फॉर्म बांटने का ऐलान कर दिया है। बीसीबी में एडमिशन की बाट जोह रहे क्ख्वीं पास स्टूडेंट्स क्8 जून से बीए, बीकॉम व बीएससी कोर्स में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म दो पालियों में अभ्यर्थियों के लिए अवेलबल रहेंगे। सुबह क्0 से दोपहर क् बजे तक और दोपहर फ् से शाम ब्.फ्0 बजे तक अभ्यर्थी मनपसंद कोर्सेज में दाखिले के लिए फॉर्म ले सकेंगे। फॉर्म की कीमत क्00 रुपए है। कॉलेज ने फॉर्म बंटने की समय सीमा फ्0 जून तय की है।

एक दिन बाद शुरू हुई प्रोसेस

बीसीबी में दाखिले की दौड़ तय तारीख से एक दिन की देरी से शुरू हो रही है। शुरू में बीसीबी ने क्7 जून से फॉर्म बंटने की बात कही थी। लेकिन तय दिन एडमिशन प्रोसेस शुरू न हो सकी। कॉलेज ने इसके लिए एडमिशन फॉर्म प्रिंट न हो पाने की मजबूरी जताई थी। जिसके बाद ख्0 जून से ही फॉर्म बंटने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन वेडनसडे को ही फॉर्म प्रिंट होकर कॉलेज पहुंचने से कॉलेज ने बिना देरी थर्सडे से एडमिशन प्रोसेस शुरू करने का फैसल लिया। बीसीबी में बीए की क्,8ब्0, बीकॉम की क्,0ब्0 और बीएससी की क्,म्00 सीटों के लिए आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे। कॉलेज ने इस बार करीब ख्0 हजार बंटने के साथ ही काउंसलिंग जल्द ही शुरू कराने का दावा किया है।