BAREILLY: बरेली कॉलेज में चोरी गई आंसर शीट के प्रकरण में कॉलेज के ही तीन टीचर्स पर संदेह जाहिर किया जा रहा है। ट्यूजडे को कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए थे। उसके बाद से ही वेडनसडे को ये तीनों टीचर्स एग्जाम ड्यूटी से गायब चल रहे हैं। कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। वेडनसडे को रिपोर्ट तलब करने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों से भी जवाब मांगा है।
केमेस्ट्री के हैं टीचर्स
तीनों टीचर्स केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के बताए जा रहे हैं। ये नॉन परमानेंट टीचर्स हैं। हालांकि कॉलेज अभी इनको लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। लेकिन सोर्सेज के अनुसार जबसे इन टीचर्स को भनक लगी है वे कॉलेज से फरार हो गए हैं। ख्ब् मार्च को दो कॉपियां चोरी हुई थीं। जिनमें से एक कॉपी का इस्तेमाल फ्0 मार्च को किया गया। इसके अलावा फ्0 मार्च को भी एक कॉपी गायब हुई जिसकी जगह पर पुरानी कॉपी इस्तेमाल हुई।
कक्ष निरीक्षकों से मांगा जवाब
वहीं वेडनसडे से जांच कमेटी ने अपना निरीक्षण शुरू कर दिया। कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक अंजुम आदिल से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही एग्जाम रूम में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों से भी जवाब मांगा है।