BAREILLY: होली से पहले फ्राइडे को बीसीबी की महिला टीचर्स ने होली मिलन समारोह ऑर्गनाइज किया। संस्कृति मंच के तले कॉलेज की सभी टीचर्स एकत्रित हुई और एक दूसरे को बधाई संदेश दिया। सभी ने गीत व संगीत की धुनों पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर समारोह का आनंद उठाया। इस अवसर पर सभी ने अपनी भावी योजनाओं को साझा किया। होली समारोह में मुख्य रूप से डॉ। वंदना शर्मा, डॉ। पूर्णिमा अनिल, डॉ। नीलम गुप्ता, डॉ। अनुपमा, डॉ। अनुराधा, डॉ। आभा समेत कई टीचर्स मौजूद रहे।
सांग्स पर थिरके पैर, खूब हुई मस्ती
BAREILLY: कॉलेज बंद है और एग्जाम्स भी शुरू होने वाले हैं, लेकिन बीसीबी के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट फ्राइडे को स्टूडेंट्स से गुलजार रहा। मौका था फेयरवेल पार्टी का। स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की और डांस व सिंगिंग के प्रोग्राम्स की परफॉर्मेसेज का लुत्फ उठाया। यही नहीं कई डिफ्रेंट गेम्स भी आयोजित किए गए। शाहरूख को मिस्टर साइकोलॉजी और शबनम रसूल को मिस साइकोलॉजी का खिताब दिया गया। इससे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने प्रोग्राम का इनॉग्रेशन किया और स्टूडेंट्स को आर्शीवचन दिया। उन्होंने लास्ट मंथ हुए पोस्टर कॉम्पिटीशन, ऑन दी स्पोट स्टोरी राइटिंग और इमोशनल सिंगिंग कॉम्पिटीशन के विनर्स को सर्टिफिकेट भी बांटे। डिपार्टमेंट की हेड डॉ। हेमा खन्ना ने एकेडमिक रिपोर्ट पेश किया। इस ऑकेजन पर डॉ। एसके शर्मा, डॉ। अजय शर्मा, डॉ। सुविधा शर्मा, डॉ। मिनाक्षी, डॉ। पूजा समेत कई मौजूद रहे।