बरेली कॉलेज की सिक्योरिटी अब प्राइवेट गार्ड्स के हाथ
कैंपस में 36 गार्ड्स तीन शिफ्टों में निभाएंगे ड्यूटी
<बरेली कॉलेज की सिक्योरिटी अब प्राइवेट गार्ड्स के हाथ
कैंपस में फ्म् गार्ड्स तीन शिफ्टों में निभाएंगे ड्यूटी
BAREILLY:
BAREILLY: बरेली कॉलेज की सिक्योरिटी अब प्राइवेट गार्ड्स के हवाले हो गई है। कैंपस में फ्म् गार्ड्स तीन शिफ्टों में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। दोनों मेन गेट के अलावा वे एडिमिनिस्ट्रेशन ऑफिस और कैंपस के प्रमुख जगहों पर तैनात रहेंगे। पिछले काफी महीनों से कैंपस में हो रही अराजक वारदातों के बाद मैनेजमेंट कमेटी ने यह डिसीजन लिया था। पूर्व डीएम अभिषेक प्रकाश ने कॉलेज की सिक्योरिटी को आउटसोर्सिग के जरिए मुस्तैद करने का सुझाव दिया था। यह कवायद उसी का नतीजा है।
पहले ही दिन भिड़े स्टूडेंट्स लीडर्स
प्राइवेट गार्ड्स की तैनाती का पहला दिन था, लेकिन पहले ही दिन कई बार स्टूडेंट्स लीडर्स और उनकी भिड़ंत हुई। कैंपस के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में गाड़ी खड़ी करने को लेकर स्टूडेंट्स लीडर्स और गार्ड्स के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। वहीं दोनों गेट पर तैनात गार्ड्स से भी स्टूडेंट्स लीडर्स भिड़ने से बाज नहीं आए।
इस्तीफे की खबर नहीं
उधर कॉलेज के नए प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का चार्ज संभालने के बाद कई टीचर्स ने मंडे को प्रशासनिक पदों से मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेट्री देव मूर्ति को इस्तीफा सौंप दिया था। डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि उन्हें इनके इस्तीफे के बारे में मालूम नहीं है और ना ही किसी ने बताया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था बदस्तूर जारी रहेगी। दरअसल यह औपचारिक प्रक्रिया होती है जब भी कोई नया मुखिया आता है तो प्रशासनिक पदों से टीचर्स इस्तीफा दे देते हैं, ताकि नई टीम का गठन हो सके।