-ऑफिस का व्हॉइटवॉश होने के बाद ही बैठेंगे नए प्रिंसिपल
-पूर्व प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने अपने तरीके से रेनोवेट कराया था
BAREILLY: बीसीबी के नए प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव को पदभार ग्रहण किए हुए एक वीक का समय बीत चुका है, लेकिन एक-दो बार ही मौका आया होगा जब प्रिंसिपल अपने ऑफिस में नजर आए होंगे। वह भी कुछ ही समय के लिए। दरअसल डॉ। सोमेश यादव प्रिंसिपल ऑफिस की शक्ल व सूरत बदलने के मूड में हैं। हालांकि वे पहले भी प्रिंसिपल रह चुके हैं, तब वे इसी ऑफिस में बैठते थे, लेकिन इस बार उन्होंने ऑफिस के रंगरोगन कराने का मन बना लिया है। यही वजह है कि उन्होंने ऑफिस का रेनोवेशन कराने के निर्देश दिए हैं। अब वे पूरी तरह से रेनोवेट हो चुके ऑफिस में ही कुर्सी संभालेंगे।
पहले तलाश की नए ऑफिस
पदभार संभालने से पहले ही डॉ। सोमेश यादव को आभास हो गया था कि प्रिंसिपल का पद उन्हें ही मिलेगा, इसलिए उन्होंने ऑफिस को बदलने का मन पहले ही बना लिया था। उन्होंने नए ऑफिस की तलाश भी की। नई एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में बना ऑफिस उन्हें नहीं भाया। मजबूरन उन्हें पुराने ऑफिस में ही बैठना होगा। ऐसी सिचुएशन में उन्होंने पुराने ऑफिस को अपने रंग में ढालने की कवायद की है। तब तक वे अपने डिपार्टमेंट बॉटनी के ऑफिस में ही बैठ रहे हैं। जिन्हें भी मिलना होता है वे डिपार्टमेंट के ऑफिस ही जाते हैं।
ढाई लाख रुपए की टाइल्स लगाई गई थी
पुराने ऑफिस को पूर्व प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने अपने तरीके से रेनोवेट कराया था। उसे ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऑफिस और उसके बाथरूम में इंटरनेशनल कंपनी की टाइल्स लगाई गई थी। एक अनुमान के मुताबिक महज टाइल्स में ही करीब ढाई लाख रुपए खर्च हो गए थे। इसके बाद कुर्सियां भी नई लगाई गई थंी। नए प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव अब ऑफिस में लगी टाइल्स को बदलना चाहते हैं। जिसके लिए फिर से लाखों रुपयों का एस्टिमेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बाथरूम में गंदगी है। हाइजेनिक ना होने की वजह से उसमें कुछ बदलाव करना है।