-बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा ने दो कॉलेजेज से भरा था एग्जाम फार्म
-छात्रनेता ने राजभवन को की थी कंप्लेन
BAREILLY: बरेली कॉलेज में एग्जाम दे चुकी बीकॉम की छात्रा का मामला राजभवन तक पहुंच गया है। बीकॉम सेकेंड ईयर की इस छात्रा ने दो कॉलेजेज से एग्जाम फॉर्म भरा था। हैरत की बात दोनों ही जगह उसकी अटेंडेंस लग रही थी, लेकिन वह बरेली कॉलेज से एग्जाम दे रही थी। प्रकरण उजागर होने के बाद यूनिवर्सिटी की व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को कंप्लेन की गई थी। जिसमें कॉलेज को भी लपेटे में लिया था। जवाब में राजभवन ने यूनिवर्सिटी से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी है। जांच के उपरांत डॉक्यूमेंट्स सहित आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
क्या था प्रकरण
बीकॉम सेकेंड ईयर की एक छात्रा का एग्जाम फॉर्म शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज और बीसीबी से भराया गया था। शाहजहांपुर से रेगुलर और बीसीबी प्राइवेट फॉर्म भराया गया था। जबकि यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन प्रोसेस में एक ही छात्रा का फॉर्म दो जगह से नहीं भराया जा सकता। इसके लिए पहली जगह पर एडमिशन कैंसिल कराना होता है। वहीं सोर्सेज की मानें इस खेल में बीसीबी और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की मिलीभगत थी।
प्रमुख सचिव ने दिया निर्देश
मामले का खुलासा होने के बाद बीसीबी इस पूरे मामले को दबाने में लग गया। स्टूडेंट लीडर मुस्तफा हैदर ने इस संबंध में राज्यपाल को कंप्लेन लेटर लिखकर जांच कराने की मांग की थी। जिसके बाद राजभवन ने आरयू को इस संबंध में जाचं करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल के प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर ने यह यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है।