BAREILLY: बरेली कॉलेज में फ्राइडे को एग्जाम के दौरान पूरे दिन स्टूडेंट्स परेशान रहे। दो पालियों में एग्जाम कंडक्ट कराया गया। दोनों ही पालियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कॉलेज ने यूजी के एग्जाम्स में छात्र संख्या ज्यादा होने की वजह से दो स्कूलों में सेंटर बनाया था। स्टूडेंट्स जब एग्जाम देने आए तो उन्हें पता चला कि उनका एग्जाम सेंटर स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि कॉलेज यह दावा कर रहा है कि पहले ही इसकी इंफॉर्मेशन चस्पा कर दी गई थी। लेकिन स्टूडेंट्स का कहना था कि कॉलेज को इसकी इंफॉर्मेशन काफी समय पहले दे देनी चाहिए थे। एग्जाम के कुछ ही दिन पहले नोटिस चस्पा करने से सभी स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन नहीं मिल पाई।

एमबी इंटर कॉलेज की दूरी ज्यादा

फ्राइडे को पहली पाली में बीए फ‌र्स्ट ईयर का सोशियोलॉजी सेकेंड और तीसरी पाली में बीए सेकेंड ईयर का सोशियोलॉजी फ‌र्स्ट का एग्जाम था। पहली पाली के लिए काफी संख्या में प्राइवेट स्टूडेंट्स का सेंटर इस्लामिया इंटर कॉलेज में बनाया गया था। वहीं तीसरी पाली में प्राइवेट स्टूडेंट्स का सेंटर इस्लामिया और एमबी इंटर कॉलेज दोनों को बनाया गया था। सुबह से प्राइवेट स्टूडेंट्स में खलबली मच गई। जब वे बरेली कॉलेज पहुंचे और उनहोंने अपना रोल नम्बर दूसरे स्कूल में पाया। तीसरी पाली में तो हंगामा ही हो गया। बरेली कॉलेज से एमबी इंटर कॉलेज की दूरी काफी है। ऐसे में जब स्टूडेंट्स को पता चला तो गुस्से से भर गए। काफी स्टूडेंट्स अपने सेंटर पर लेट पहुंचे। इस दौरान कैंपस में काफी अफरा-तफरी मची रही।