गत 24 मार्च को चोरी हुई थी कॉपी

अब भी दर्ज नहीं हो सका है तीनों टीचर्स का बयान

>BAREILLY: बरेली कॉलेज में हुए एग्जाम कॉपी चोरी के प्रकरण में यदि कक्ष निरीक्षकों का बयान नहीं हुआ तो उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। एग्जाम कॉपी ख्ब् मार्च को चोरी हुई थी। जिनमें से एक कॉपी को फ्0 मार्च को इस्तेमाल किया गया था। जिस एग्जाम रूम से कॉपी चोरी हुई थी उनमें ड्यूटी कर रहे दोनों कक्ष निरीक्षकों का बयान सैटरडे को होना था, लेकिन उस दिन वे बयान देने के लिए उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में कमेटी अभी तक जांच आधी भी पूरी नहीं कर सकी है।

बढ़ रहा है कमेटी पर दबाव

सैटरडे को बयान न होने की सूरत में बीसीबी की जांच कमेटी मंडे को कक्ष निरीक्षकों का बयान लेगी। इस संबंध में दोनों कक्ष निरीक्षकों को दोबारा अल्टीमेटम दिया जा चुका है। सोर्सेज की मानें तो इस प्रकरण में कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन और कमेटी के ऊपर काफी दबाव बढ़ गया। स्टूडेंट लीडर विक्रम सिंह गंगवार की पहुंच की वजह से उसपर किसी भी प्रकार की कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं कॉपी चोरी का जिन तीन टीचर्स पर संदेह जताया गया है, उस संबंध में कमेटी ने अभी कोई पूछताछ नहीं शुरू की है। जब से जांच कमेटी बनाई गई है तभी से वे तीनों टीचर्स फरार चल रहे हैं।