चुनावी घोषणा पत्र के चले पैंतरे
इस बार की इलेक्शन में दो विरोधी गुटों के कैंडीडेट्स के आमने-सामने होने की वजह से इलेक्शन दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि एक गुट ने बकायदा अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर उसे पूरे कॉलेज में बटवाया। वहीं दूसरा गुट ऐसी किसी भी चुनावी घोषणा को सही नहीं ठहरा रहा है।
मानदेय टीचर्स भी बना मुद्दा
इस बार के इलेक्शन में मानदेय पर रखे गए टीचर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। टोटल 157 टीचर्स की वोटर्स की लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें इस बार 11 मानदेय टीचर्स को भी शामिल किया गया है। यहां दिलचस्प मोड़ उस वक्त आ गया जब पैनल के एक गुट ने बकायदा मानदेय के टीचर्स के मुद्दों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कर उसे खूब भुनाने की कैंपेनिंग भी की। यही गुट टीचर्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के साथ उनकी प्रॉब्लम्स को शासन स्तर पर सॉल्व कराने का दावा भी कर रहा है। वहीं दूसरा गुट टीचर्स के मान-सम्मान को बढ़ाने व बरकरार रखने के साथ बीसीबी को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की बात कह रहा है।
छात्रसंघ की मुहर करेगी फैसला
टीचर्स यूनियन इलेक्शन और स्टूडेंट््स यूनियन इलेक्शन के बीच इस बार एक चीज कॉमन है। टीचर्स यूनियन इलेक्शन के लिए वोटिंग में उसी मुहर का इस्तेमाल किया जाएगा जो स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए किया गया था। टीचर्स को बैलेट पेपर दिया जाएगा। जिस पर कैंडीडेट््स का नाम और डिपार्टमेंट लिखा होगा। टीचर्स को मुहर अपने चुनिंदा कैंडीडेट््स केे नाम के ऊपर लगानी होगी।
50 परसेंट ही वोटिंग की उम्मीद
सोर्सेज की मानें तो इलेक्शन में अधिकतम 50 परसेंट वोटिंग होने की संभावना है। कई टीचर्स अवकाश लेकर सिटी के बाहर हैं। हालांकि कैंडीडेट््स उन्हें भी अपने फेवर में वोट डालने के लिए कैंपस में आने की विनती कर रहे हैं।
दो कलर के बैलेट पेपर होंगे यूज
टीचर्स यूनियन इलेक्शन के लिए सुबह 11 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। वोटिंग बॉटनी डिपार्टमेंट में होगी। वोटिंग के लिए दो कलर के बैलेट पेपर यूज किए जाएंगे। एक एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के लिए तो दूसरी प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेट्री और ज्वॉइंट सेक्रेट्री के लिए। बैलेट पेपर पर कैंडीडेट्स के नाम के साथ उनका डिपार्टमेंट का नाम भी लिखा रहेगा। वोटिंग के बाद ही शाम 5 बजे तक काउंटिंग कराकर रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ। आरीफ नदीम ने बताया कि डॉ। एसपी शर्मा, डॉ। बीके गुप्ता, डॉ। प्रदीप कुमार और आभा अग्रवाल काउंटिंग को संपन्न कराएंगे। काउंटिंग के दौरान केवल प्रेसीडेंट और सेक्रेट्री या फिर उनके एजेंट ही वहां पर उपस्थित रहेंगे। अन्य किसी को भी काउंटिंग स्थल के अंदर इंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जिक्यूटिव मेंबर्स के लिए कैंडीडेट्स की संख्या ज्यादा होने से यह डिसीजन लिया गया है।