i follow up
BAREILLY: ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजूकेशन को सीरियसली से ना लेने वाले कॉलेजेज की संबद्धता खतरे में पड़ सकती है। बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी आरयू से एफिलिएटेड कॉलेजेज ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। अब आरयू ने सभी कॉलेजेज को नोटिस भेज अल्टीमेटम दिया है। आरयू ने चेताया है कि वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन नहीं अपलोड की तो संबद्धता खत्म की जा सकती है।
तीन बार भेज चुके हैं नोटिस
सेंट्रल गवर्नमेंट की मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट हर साल हायर एजूकेशन पर सर्वे कराती है। देश के सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज को www.aishe.gov.in साइट पर इंफॉर्मेशन अपलोड करनी होती है। सर्वे के तहत गवर्नमेंट स्टूडेंट्स, फैकल्टी, कोर्सेज, रिजल्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई पहलुओं पर इंफॉर्मेशन मांगती है। इन सभी इंफॉर्मेशन को डीसीएफ फॉर्म पर भरकर अपलोड करना होता है। जिससे हायर एजूकेशन के डेवलपमेंट के लिए जरूरत के अनुसार योजनाएं और ग्रांट लागू किया जा सके। ख्0क्ख्-क्फ् के सर्वे के लिए गवर्नमेंट ने इंफॉर्मेशन मांगी थी। लेकिन आरयू के कई कॉलेजेज ने प्रोवाइड नहीं कराई। लास्ट ईयर जुलाई और अक्टूबर में कॉलेजेज को नोटिस भेजकर इंफॉर्मेशन मांगी गई। इसके बाद इस वर्ष जनवरी माह में भी नोटिस भेजा गया। शासन ने भी सवाल उठाए। लेकिन कॉलेजेज ने फिर भी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड नहीं कराई। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि क्0 मार्च तक यदि कॉलेजेज इंफॉर्मेशन नहीं अपलोड करते हैं, तो कार्रवाई की जा सकती है।