अस्थाई कर्मचारियों के सपोर्ट में सछास मेंबर्स ने काटा गदर, पुलिस बनी तमाशबीन
-कमरे में बंद करना पड़ा कैंपस में आर्ट्स के मेहमानों को
BAREILLY: पिछले क्भ् दिनों से बीसीबी में चल रही अस्थाई कर्मचारियों की स्ट्राइक के सपोर्ट में सछास के स्टूडेंट्स मेंबर्स ने सैटरडे को आपा खो दिया। क्लासेस में ताला जड़ते हुए कैंपस के गेट को भी लॉक कर दिया। इसकी वजह से सेमिनार में आए टीचर्स व एक्सपर्ट्स को घंटों डिपार्टमेंट के बाहर खड़ा होना पड़ा। जबकि ड्रॉइंग और पेंटिंग डिपार्टमेंट में चल रही वर्कशॉप में शिरकत करने आए पार्टिसिपेंट्स को बचाने के लिए कमरे में बद करना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड सहित कॉलेज मैनेजमेंट और पुलिस महज तमाशबीन बनी रही।
कॉलेज पूरी तरह से बंद
असल में सछास के मेंबर्स इस बात से गुस्से में थे कि स्ट्राइक से स्टूडेंट्स के सभी एकेडमिक और ऑफिशियल काम रुके हैं। ना प्रैक्टिकल्स हो पा रहे हैं, ना ही मेन एग्जाम्स के एडमिट कार्ड बंट रहे हैं। मार्कशीट, डिग्री भी नहीं मिल रही है। यही नहीं एग्जाम फॉर्म भी जमा नहीं हो रहे हैं। इसके विरोध में हृदेश यादव, विशाल यादव, अनूप यादव, रोहित यादव, तौहीद, अनिकेत समेत दो दर्जन से ज्यादा मेंबर्स ने कॉलेज में तालाबंदी शुरू कर दी। पहले तो उन्होंने सभी क्लासेस को बंद कराया, जो स्टूडेंट्स थे वे भाग खड़े हुए। इसके बाद उन्होंने कैंपस के सभी गेट पर ताला लगाते हुए मेन गेट भी बंद करा दिए।
अराजकता के आगे सभी नतमस्तक
सछास के इस अराजकता के आगे कॉलेज प्रशासन और पुलिस नतमस्तक रहे। अपने इस व्यवहार से वे बाहर से इस अराजकता को समर्थन देते हुए नजर आए। पश्चिम बैरियर के पास कुर्सियों पर बैठने को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सछास के मेंबर्स के बीच बहस छिड़ गई तो सछास ने कुर्सियों को तोड़ दिया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह और प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह मौजूद रहे। पुलिस भी थोड़ी दूरी पर खड़े तामाशबीन बनी रही।
कमरे में बंद रहे मेहमान
ड्रॉइंग और पेंटिंग डिपार्टमेंट में फ्राइडे से नेशनल लेवल की पेंटिंग की वर्कशॉप चल रही थी। जिसमें कई यूनिवर्सिटीज से करीब 7भ् पार्टिसिपेंट्स थे। सछास के मेंबर्स वहां पर तालाबंदी करने पहुंचे और सभी पार्टिसिपेंट्स को खदेड़ने लगे। इस बीच, डिपार्टमेंट के स्टाफ ने सभी पार्टिसिपेंट्स को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर खदेड़े जाने से बचाया। वहीं एमएड डिपार्टमेंट में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑर्गनाइज होने वाला था। जिसमें शिरकत करने के लिए कई टीचर्स और एक्सपर्ट्स आए थे। सछास उसे भी बंद कराने पहुंचे। सभी एक्सपर्ट्स और टीचर्स घंटों बाहर खड़े रहे। उनके चले जाने के बाद प्रोग्राम शुरू हुआ।
पुलिस से लगाई गुहार
कॉलेज में फैली अराजकता से पीछा छुड़ाते हुए प्रिंसिपल और चीफ प्रॉक्टर ने एसपी सिटी से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उन्होंने उनसे मुलाकात की और लिखित में ज्ञापन भी दिया। उन्होंने पूरी घटना बताई और कॉलेज में टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की ओर इशारा किया। उन्होंने महिला पुलिस समेत भारी पुलिस बल तैनात करने की मांग की है। इसकी प्रति डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को भी भेजी गई है।