BAREILLY: बरेली कॉलेज में फ्राइडे शुरू हुई नेशनल लेवल की आर्ट वर्कशॉप में देश भर के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स और कलाकारों ने अपनी कला का हुनर कैनवास पर बिखेरा। ड्रॉइंग और पेंटिंग डिपार्टमेंट की हेड डॉ। मंजू सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में लखनऊ, मेरठ, आगरा, कुरुक्षेत्र समेत कई डिस्ट्रिक्ट्स के करीब 70 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टिसिपेंट्स में बीसीबी से पढ़ाई पूरी कर चुके कलाकार भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश उभरते कलाकार हैं जिन्होंने कैनवास पर आज के ज्वलंत मुद्दों को रंगों के अदभुत संगम के माध्यम से बखूबी उकेरा। डॉ। मंजू ने बताया कि वर्कशॉप सैटरडे को भी जारी रहेगी और उनके कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शाम फ् बजे विनर्स प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फ्राइडे को देर शाम काव्य संध्या भी ऑर्गनाइज की गई। जिसका कलाकारों ने खूब लुत्फ उठाया।