-नकदी व मूर्ति ले गए चोर, चौकी से कुछ ही दूरी पर है दुकान

बरेली : बावरिया गैंग ने शुक्रवार की रात शहर में ही दस्तक दे दी है। गैंग के सदस्यों ने एक ही रात में कोतवाली क्षेत्र की तीन दुकानों को निशाना बनाया है। इनमें से एक दुकान तो बिहारीपुर चौकी से बमुश्किल दस मीटर की दूरी पर है। कोतवाली पुलिस ने सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवसेना नेता के भाई की दुकान को बनाया निशाना

बिहारीपुर चौकी से दस मीटर की दूरी पर फाजिल मार्केट में शिवसेना के जिला युवा सेना प्रमुख कमल प्रजापति के भाई मुकेश की ऑटोमोबाइल की दुकान है। शनिवार सुबह नौ बजे सफाई करने वाली संजना जब मार्केट पहुंची तो चैनल का ताला टूटा मिला। अंदर गई तो मुकेश की दुकान का ताला टूटा देखा। इसके बाद उसने मुकेश को सूचना दी तो शिवसेना के पंकज पाठक समेत कई लोग वहां जमा हो गए। चोर उनकी दुकान से एक लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप, दो अंगूठी व चांदी के दो सिक्के ले गए। सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंच गई।

दुकान में चोरों ने किया टॉयलेट

दुकान में चोरों ने टॉयलेट भी कर दिया। बताया जाता है कि ऐसा बावरिया गिरोह के लोग करते हैं। यह गिरोह जब भी कहीं घटना को अंजाम देता है तो वहां पर गंदगी जरूर करता है। इससे चोरी की घटना को बावरिया गिरोह से जोड़कर देखा जा रहा है।

कुमार टाकीज के पास दो दुकानें भी बनीं निशाना

चोरों ने कुमार टाकीज के पास भी दो दुकानों को निशाना बनाया। जनकपुर निवासी धर्मेद्र की कोलकाता होजरी शॉप का ताला तोड़कर चोर गल्ले में रखे 30 हजार रुपये, 250 ग्राम वजन की गणेश जी की मूर्ति और दो चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने उनके पास ही स्थित हसीब की दुकान का भी ताला तोड़ दिया। वह भी हौजरी का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान से चोर 12 हजार रुपये की नकदी व एलसीडी टीवी चोरी कर ले गए।

---------------

कोर्ट से मोबाइल चोरी

एडीशनल सेशन जज-12 की कोर्ट से सीनियर एग्जीक्यूटिव पीके रोहिला का मोबाइल चोरी हो गया। यह घटना 24 दिसंबर को हुई। पीके रोहिला सीट पर ही मोबाइल छोड़कर किसी काम के लिए वहां से उठ गए। वापस लौटे तो उनका मल्टीमीडिया मोबाइल चोरी हो चुका था। उन्होंने कोतवाली में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।