बरेली (ब्यूरो)। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, इसको ले कर प्रत्याशियों से ले कर जनता तक सब में उत्साह है। राजनीतिक दलों ने भी प्रत्याशियों को उतारना शुरू कर दिया है। नामांकन शुरू हुए तीन दिन का समय हो चुका है और महापौर पद के 15 नामांकन पत्रों की बिक्री भी हो चुकी है, लेकिन अब तक एक भी प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए आगे नहीं आया है तो भाजपा व बसपा ने अब तक मेयर पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अंतिम दिनो में ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन की स्थिति
नगर निगम व नगर पालिका परिषद में महापौर व अध्यक्ष पद के लिए अब तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। वहीं बुधवार को नगर पंचायत सदस्यों ने 09, नगर पालिका परिषद सदस्यों ने 05 व पार्षद पद के लिए 01 प्रत्याशी ने नामांकन कराया। नामांकन तिथि 17 अप्रैल से अब तक सबसे अधिक नामांकन नगर पंचायत सदस्यों द्वारा दाखिल किए गए हैैं। वहीं नगर निगम पार्षद पद के लिए मात्र 02 लोगों ने ही नामांकन कराया है। जिले में अब तक 2,588 नामांकन पत्र की बिक्री हो चुकी है, जिन में 107 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैैं।
भाजपा-बसपा ने नहीं खोले पत्ते
कांग्रेस व सपा द्वारा महापौर पद के लिए प्रत्याशियों के नाम सामने किए गए हैैं, लेकिन भाजपा व बसपा की ओर से प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई जा सकी है। संभावना जताई जा रही है कि सपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को देखते हुए अन्य पार्टियां अपने कैंडिडेट को उतारने की रणनीति बना रही हैैं।
किस पर दाव
बसपा की ओर से चार लोगों के नाम हाईकमान के पास भेजे गए हैैं, इसमें दो हिंदू व दो मुस्लिम शामिल हैैं। फिलहाल चार में से किस प्रत्याशी पर पार्टी दांव लगाएगी, यह देखना भी रोचक होगा। हालांकि पार्टी की ओर कुछ नामांकन पर्र्चों की खरीद की जा चुकी है। वहीं भाजपा की ओर से भी जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है।
शुभ योग की प्रतीक्षा
राजनीतिक पंडितों से इतर इन दिनों विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से ले कर निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन कराने के लिए शुभ योग का इंतजार कर रहे हैैं। इसके लिए ज्योतिष तो कोई संतों के पास चक्कर लगा रहा है।
पद बिक्री नामांकन पत्र नांमांकन दाखिल
नगर निगम महापौर 15 00
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष 74 00
नगर पंचायत अध्यक्ष 25& 04
नगर निगम पार्षद 55& 02
नगर पालिका सदस्य 569 29
नगर पंचायत सदस्य 1124 72
योग 2588 107
नोट- आंकड़े 17 से 19 अप्रैल तक के हैैं।