- बरेली लोकसभा सीट से 14 कैंडीडेट के नाम फाइनल
- आखिरी दिन दस उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम
- आंवला लोकसभा सीट से भी 13 कैंडीडेट फाइनल
BAREILLY: बरेली लोकसभा सीट से 14 कैंडीडेट के बीच लड़ाई होगी। चुनावी मैदान लड़ाकों से सज चुका है। बरेली व आंवला लोकसभा सीटों पर नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कैंडीडेट्स के नाम घोषित कर सिंबल भी अलॉट कर दिए गए हैं। बरेली लोकसभा सीट से दस कैंडीडेट्स ने अपना नाम वापस ले लिया। अब यहां से सिर्फ 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए। वहीं आंवला सीट पर सिर्फ एक प्रत्याशी के पर्चा वापस लेने के बाद 13 नाम बचे हैं। हालांकि बरेली सीट पर नॉमिनेशन वापसी में गुमराह करने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हंगामा भी किया।
25 ने किया था नॉमिनेशन
बरेली लोकसभा सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फाइल किया था। 27 मार्च को स्क्रूटनी में सिर्फ साइमन प्रसाद का ही पर्चा कैंसिल हुआ। एक ही पर्चा खारिज होने से जिला निर्वाचन ऑफिस यह मानकर चल रहा था कि अब दो ईवीएम पोलिंग बूथ पर लगानी पड़ेंगी। इसके लिए चुनाव आयोग से और ईवीएम मंगाने की प्लानिंग भी कर ली गई थी, लेकिन नॉमिनेशन वापसी तक वेट किया जा रहा था। नामिनेशन वापसी के आखिरी दिन 10 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद यह सुनिश्चित हो गया कि अब यहां एक ही ईवीएम का यूज करना पड़ेगा। क्योंकि एक ईवीएम में 15 का ही कॉलम होता है और 16वां कॉलम नोटा का होता है।
ये हैं मैदान में
बरेली लोकसभा सीट से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के कैंडीडेट में सपा से आयशा इस्लाम, बसपा से उमेश गौतम, कांग्रेस से प्रवीण सिंह ऐरन, भाजपा से संतोष गंगवार और कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से मसर्रत वारसी चुनाव मैदान में हैं। रजिस्ट्री कृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी ( मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न ) से पीस पार्टी से मोहम्मद असलम, नैतिक पार्टी से लईक अहमद, और आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार अपना दम दिखाएंगे। इसके अलावा निर्दलीय कैंडीडेट के रूप में कमल किशोर इंजीनियर, जावेद खां, नेतराम, मनोज विकट, लोटन सिंह और सैय्यद राि1शद अली भी मैदान में डटे रहेंगे।
आंवला लोकसभा ये हैं
वहीं आंवला सीट पर एक भी पर्चा स्क्रूटनी में खारिज नहीं हुआ था। वहां से क्ब् कैंडीडेट ने नामिनेशन फाइल किया था। यहां से बड़ी पार्टियों में बीजेपी से धर्मेद्र कुमार, कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी, सपा से कुंवर सर्वराज सिंह, बसपा से सुनीता शाक्य, पीस पार्टी से इरशाद अंसारी एडवोकेट, आप से नरेश सिंह सोलंकी, भारतीय विकास पार्टी से ओमवीर, भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी से मो। जर्रार खां, नैतिक पार्टी से जितेंद्र सिंह यादव, भारतीय कृषक दल से प्रमोद कुमार यादव, अखिल भारतीय हिंदु महासभा योगेंद्र कुमार वर्मा, जवान किसान मोर्चा से कैप्टन पीसी शर्मा और निर्दलीय अरशदुर रजा खां चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
अलॉट किए सिंबल
लोकसभा इलेक्शन में बरेली से इस बार कोई प्रत्याशी सीटी बजाएगा, तो कोई कैंची चलाता नजर आएगा। कोई साइकिल की सवारी करेगा, तो कोई आटो रिक्शा पर बैठकर जाएगा। किसी की पतंग हवा में उड़ेगी, तो किसी का झाड़ू जमीन पर चलेगा। जी हां, कुछ इसी तरह के सिंबल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से कैंडीडेट को जारी किए गए हैं। नामिनेशन वापसी के बाद बरेली लोकसभा सीट की दोनों सीटों पर सिंबल अलाट कर दिए गए। जिसने सिंबल की डिमांड की उसे उसकी मर्जी का सिंबल दिया गया और जिसने नहीं किया उसे इलेक्शन आफिस से सिंबल दिया गया।
बरेली लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम, पार्टी व उनका सिंबल
नाम पार्टी सिंबल
आयशा इस्लाम समाजवादी पार्टी साइकिल
उमेश गौतम बहुजन समाज पार्टी हाथी
प्रवीण सिंह ऐरन इंडियन नेशनल कांगेस हाथ
मसर्रत वारसी कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया बाल और हंसिया
सन्तोष कुमार गंगवार भारतीय जनता पार्टी कमल
मोहम्मद असल पीस पार्टी छत का पंखा
लईक अहमद नैतिक पार्टी हॉकी और बाल
सुनील कुमार आम आदमी पार्टी झाड़ू
कमल किशोर इंजीनियर निर्दलीय आटो रिक्शा
जावेद खां निर्दलीय अलमारी
नेतराम निर्दलीय कैंची
मनोज विकट भ्रष्टाचार विरोधी दल सीटी
लोटन सिंह निर्दलीय पतंग
सैयद राशिद अली निर्दलीय एयर कंडीशनर
आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के अलॉट सिंबल
धर्मेद्र कुमार भारतीय जनता पार्टी कमल
सलीम इकबाल शेरवानी इंडियन नेशनल कांगे्रस हाथ
कुंवर सर्वराज सिंह समाजवादी पार्टी साइकिल
सुनीता शाक्य बहुजन समाज पार्टी हाथी
इरशाद अंसारी एडवोकेट पीस पार्टी छत का पंखा
ओमवीर भारतीय विकास पार्टी अलमारी
मो। जर्रार खां नौजवान इंकलाब पार्टी मोमबत्तियां
जितेंद्र सिंह यादव नैतिक पार्टी हाकी-बाल
नरेश सिंह सोलंकी आम आदमी पार्टी झाड़ू
प्रमोद कुमार यादव भारतीय कृषक दल बांसुरी
योगेंद्र कुमार वर्मा अखिल भारतीय हिंदु महासभा नारियल
कैप्टन पीसी शर्मा जवान किसान मोर्चा एयर कंडीशनर
अरशदुर रजा खां निर्दलीय बिजली का खंभा
नाम वापसी को लेकर हुआ हंगामा
नाम वापसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कैंडीडेट प्रेमपाल और उनकी पत्नी राजरानी ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा काटा। पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की और बाहर धरने पर भी बैठ गए। काफी मनाने के बाद जब वे नही मानें तो डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर्स अभिषेक प्रकाश ने धारा क्ब्ब् के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही सीओ फर्स्ट अरुण कुमार ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रेमपाल व उसकी पत्नी का आरोप है कि डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस ने उन्हें गुमराह कर उनका नाम वापस कराया है।
फोन कर बुलाने का आरोप
प्रेमपाल का आरोप है कि फ्राइडे उन्हें डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से नाम वापस करने के लिए प्रेशर बनाया गया। सैटरडे को उन्हें किसी ने तीन बार फोन कर सिंबल अलाट करने के बहाने बरेली लोकसभा के रिटर्निग ऑफिस के कक्ष में बुलाया। उनका कहना है कि जल्दबाजी के चलते वह नहीं समझ पाए और कक्ष में पहुंचकर एक फार्म पर साइन कर दिए। उसके बाद उन्हें नाम वापसी की रसीद थमा दी गई। जब उन्होंने विरोध जताया तो भी उनकी बात नहीं सुनी गई। वहीं एक और निर्दलीय कैंडीडेट सतीश बाबू ने भी फोन पर सिंबल अलाट के बहाने नामिनेशन वापसी करने का आरोप लगाया। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि किसी को गुमराह नहीं किया गया। कैमरे की निगरानी में नाम वापसी की प्रक्रिया हुई है। कैंडीडेट की चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी।