बरेली (ब्यूरो)। बरेलियंस में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन हर तरह से पेट्रोल-डीजल वाहनों से बेहतर हैं। वर्तमान में जिले में फर्राटा भर रहे साढ़े नौ हजार के करीब इलेक्ट्रिक वाहनों ने दर्शा दिया है कि बरेलियंस अब सिटी को पॉल्यूशन फ्री करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसका ही परिणाम है कि प्रतिवर्ष जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट देकर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित कर रही है।
रजिस्ट्रेशन टैक्स में 75 प्रतिशत छूट
देश को पॉल्यूशन फ्री करने की कवायद में सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। लोगों को इन वाहनों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन टैक्स में 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
चलाने में आसान
पेट्रोल-डीजल वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन चलाना आसान होता है, क्योंकि इनमें गियर नहीं होते हैं। इससे ये बहुत सुविधाजनक होते हैं। मात्र गति, ब्रेक और स्टीयरिंग पर नियंत्रण रखें। जब आप अपने वाहन को चार्ज करना चाहते हैं तो घरेलू या सार्वजनिक चार्जर से कनेक्ट करें।
ध्वनि प्रदूषण भी नहीं
इलेक्ट्रिक वाहनों में मूक संचालन क्षमता होती है, क्योंकि हुड के नीचे इंजन नहीं होता है। नो इंजन का मतलब साफ है कि इनसे कोई ध्वनि नहीं होती। इलेक्ट्रिक मोटर इतनी शांति से काम करती है कि आपको अपने इंस्ट्रूमेंट पैनल में देखने की आवश्यकता ही नहीं होती है कि यह चालू है या बंद। इससे ध्वनि प्रदूषण का कोई मतलब ही नहीं बनता है।
नौ हजार ई-रिक्शा
आरटीओ के अनुसार, वर्तमान में जिले में 8961 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि इन इलेक्ट्रिक वाहनों की जगह पेट्रोल-डीजल वाहन होते तो शहर में पॉल्यूशन की स्थिति कहां होती। बीते वर्षों की तुलना में शहर का पॉल्यूशन बेहतर स्थिति में है तो इसका प्रमुख कारण इलेक्ट्रिक वाहन ही हैं।
15 इलेक्ट्रिक बसें
बढ़ते पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने प्रदेश अधिकांश स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई हैं। बरेली स्मार्ट सिटी को भी सरकार की ओर से 25 इलेक्ट्रिक बसें एलॉट की गईं। जिसमें फिलहाल 15 बसें उपलब्ध हो गईं हैं और शहर में फर्राटा भर रही हैं। इलेक्ट्रिक बसें एक तो बिल्कुल पॉल्यूशन फ्री हैं और दूसरा एसी बस में पैसेंजर्स को सस्ता और सुलभ सफर मिल रहा है।
इलेक्ट्रिक कार व टू-व्हीलर का भी क्रेज
बरेलियंस का क्रेज इलेक्ट्रिक वाहनों का इस कदर बढ़ गया है कि ई-रिक्शा तो छोडि़ए लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और कार की भी खरीदारी कर रहे हैं। पिछले वर्ष आरटीओ में 125 टू-व्हीलर रजिस्टर्ड थे। लेकिन वर्तमान में टू व्हीलर की संख्या बढक़र 248 हो गई है। वहीं बीते वर्ष शहर में एक भी इलेक्ट्रिक कार रजिस्टर्ड नहीं थे और अब शहर में तीन इलेक्ट्रिक कार भी फर्राटा भर रहीं हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बरेलियंस के सिर चढक़र बोल रहा है।
बीते वर्ष का डेटा
वाहन 2021 2022
ई-रिक्शा 7000 8961
टू व्हीलर 125 248
बस 00 15
कार 00 03
वर्जन
पिछले एक वर्ष की तुलना में इस वर्ष इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इससे साफ है कि अब लोग पेट्रोल-डीजल वाहनों को पीछे छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। अब तो इलेक्ट्रिक कारें भी खरीदने लगे हैं। क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों के रखरखाव का खर्च भी कम होता हैं और ये पॉल्यूशन फ्री होते हैं।
दिनेश कुमार, आरटीओ(ई)