बरेली(ब्यूरो)। शहर के बरेली-बदायंू रोड पर बीडीए की ओर 20 करोड़ की लागत से रोड को सिक्स लेन बनाया जा रहा है। लेकिन, पब्लिक अब भी इस रोड पर खतरों भरा सफर करने को मजबूर हैै। जलभराव व अन्य समस्याओं से परेशान क्षेत्रवासी अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी परेशानी अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैैं। कोई व्यवसाय प्रभावित की शिकायत कर रहा है, तो कोई पब्लिक सेफ्टी को ध्यान में रखने की शिकायत कर रहा है। इसी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है
रोजाना गिर रहे राहगीर
बदायूं रोड पर जलभराव के कारण रोजाना सैैंकड़ों लोग सडक़ पर गिरकर चोटिल हो रहे हैैं। यहां बीडीए द्वारा सिक्स लेन बनाने की वजह से पुराने डिवाइडर हटा दिए है, व नए डिवाइडर लगाने का कार्य किया जा रहा है। पानी भरा होने के कारण रोड एकदम समतल दिखाई दे रही है। जिसका कारण राहगीर कंफ्यूज होकर गड्ढे में गिर रहे हैैं। थर्सडे को एक युवक डिवाइडर के लिए छोड़े गए स्थान पर गिर गया, जिससे उसे चोट लग गई।
लग रहा जाम
रोड निर्माण कार्य, जलभराव व गड्ढे होने के कारण बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर से लेकर करगैना पुलिस चौकी तक लंबा जाम लग रहा है। थर्सडे को गंगा दशहरा मेला होने के कारण वाहन दिन भर रेंगते हुए नजर आए। इनमें से कई लोग रोड पर भरे पानी में गिरकर चोटिल होते भी नजर आए।
हो रही डबल परेशानी
बदायूं रोड पर अव्यवस्था की दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ बीडीए द्वारा सडक़ पर छोड़ी गई बजरी तो दूसरे तरफ नाले से ओवरफ्लो हुआ पानी। हाइवे पर दिन-रात धूल के गुबार उठ रहे हैैं। इसको लेकर बीडीए की तरफ से पब्लिक सेफ्टी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेफ्टी का नहीं ख्याल
बीडीए द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में पब्लिक सेफ्टी को दरकिनार किया जा रहा हैैं।
ट्विटर की शिकायतें
केस-1
अनुज सक्सेना ने बीडीए वीसी व अन्य अधिकारयिों को टैग करते हुए लिखा है कि बदायंू रोड पर नाले का काम करगैना बाजार के सामने क माह से रुका हुआ है। जिस वजह से आस-पास के व्यव्साय वालों को कभी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। साथ ही लिखा है कि बारिश का मौसम नजदीक आ रहा है, ऐसे में जल भराव की समस्या को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।
केस-2
जितेंद्र नाम के ट्विटर हैंडल बीडीए को टैग करते हुए लिखा गया है कि करगैना बदायंू रोड पर आपके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है। उसे कुछ महीने बाद भी किया जा सकता था। साथ ही लिखा है कि वर्तमान में बदायंू से आने के लिए एक ही मार्ग है, जिसे बीडीए ने अवरुद्ध कर दिया है। जिस कारण रोजाना भीषण जाम लग रहा है।
केस-3
नरेश नाम के ट्विटर हैैंडल से लिखा गया है कि बदायंू रोड पर निर्माण कार्य के कारण रोड पर बजरी फैली हुई है। जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर पब्लिक सेफ्टी का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
वर्जन
बदायूं रोड हाइवे पर हुए जलभराव को पंप लगाकर निकाल दिया गया था। लेकिन फिर भी समस्या बनी हुई है। इस समस्या के निस्तारण के लिए टीम को भेजा गया है, ताकि वहां के लोगों की समस्या का समाधान हो सके।
-आशु मित्तल, अधिशासी अभियंता बीडीए