- रोड एक्सिडेंट के मृतकों को दी गई श्रद्धाजंलि
- सिटी के प्रमुख चौराहों पर जलाए गए कैंडल
BAREILLY: रोड एक्सिडेंट में जान गंवा चुके लाखों लोगों की स्मृति में संडे को मैराथन दौड़ हुआ। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर कैंडल जलाकर शहरवासियों ने मृतकों को श्रद्धाजंलि दी। 'वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्बरेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम' दिवस हर साल नवंबर महीने के थर्ड संडे को मनाया जाता है। इसी क्रम में शहर में भी दो दिनों तक आरटीओ, पुलिस प्रशासन, स्कूल मैनेजमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों ने क्भ् और क्म् नवंबर को कई कार्यक्रम आयोजित किए।
जमकर लगायी मैराथन दौड़
स्पोर्ट्स स्टेडियम से संडे को मॉर्निग में मैराथन दौड़ को शुरुआत बीडीए वीसी शफकत कमाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर आरटीओ आरआर सोनी, आरटीओ इंफोर्समेंट संजय सिंह, ट्रैफिक एसपी
ओपी यादव, एथलेटिक कोच साहिबे आलम सहित स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्लेयर मौजूद रहे। मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर डेलापीर मंडी समिति डीडीपुरम, माडल टाउन होते हुए वापस स्टेडियम में खत्म हुई। मैराथन दौड़ में फर्स्ट पोजिशन पर हसीनोद्दीन, सेकेंड तसलीम और थर्ड जिसान रहें।
जलाए गए कैंडल
शहरवासियों ने चौपुला, अयुबखान, और चौकी चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर कैंडल जलाए। इस दौरान आरटीओ विभाग और टै्रफिक पुलिस अधिकारियों के अलावा नंद किशोर श्रीवास्तव, सतेंद्र जयंत, पंकज गोयल, आनंद, सोमनाथ, साहिद और अशोक गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।