बरेली (ब्यूरो)। झुमका तिराहे पर शनिवार को हुए सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। गांव ठिरिया खेतल का निवासी 22 साल का बाइक सवार मोहित नेशनल हाईवे पर जा रहा था। तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित को तुरंत सीएचसी खिरका में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मोहित की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
गम में बदली खुशियां
रक्षाबंधन से पहले बहनों की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के अनुसार, मोहित बेहद मिलनसार और जिम्मेदार था। उसकी बहनें उसके साथ रक्षाबंधन मनाने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें उसकी कलाई पर राखी बांधने का मौका नहीं मिल पाएगा। प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की जांच की जा रही है और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर यातायात सुरक्षा और नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
तीन दोस्तों को पिकउप ने रौंदा, दो की मौत
सीतापुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले तीन दोस्त पंजाब में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार को तीनों दोस्त विकास(22) पुत्र कौशलेंद्र निवासी अल्लीपुर, अमित(25) पुत्र कैलाश निवासी इशपुर थाना सक्रन्द और अर्पित रक्षाबंधन के लिए एक बाइक पर सवार होकर पंजाब से सीतापुर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे वह दिल्ली लखनऊ हाइवे पर गोपालपुर नगरिया गांव के पास जीरो पॉइंट के पास से गुजर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकउप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों दोस्त गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही विकास और अमित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया, जबकि अर्पित का इलाज अभी चल रहा है। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया पिकउप और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।