बरेली (ब्यूरो)। इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स का यूज लोगों के लाइफ स्टाइल हिस्सा बन चुका है। इलेक्ट्रिॉनिक गैजेट्स के बिना हम एक दिन तो दूर की बात एक घंटा भी नहीं बिता पाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग खाना बनाने से लेकर संगीत तक लगभग हर चीज में किया जाता है। आजकल यूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रति तेजी से अट्रैक्ट हो रहा है। स्मार्ट फोन, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच जैसे प्रोडेक्ट अहम बन गए है।
लगातार नए फीचर्स
तकनीक की इस दौर में इन गैजेट्स में लगातार नए फीचर्स और चेंजेस देखने को मिले है जो यूथ को और भी आकर्षित कर रहे है। एक्सपर्ट का कहना है कि इन गैजेट्स का बढ़ता यूज न केवल एंटरटेनमेंट बल्कि स्टडी और कम्युनिकेशन के लिए भी इनपार्टेंट है। आनॅलाइन स्टडी और डिजिटल प्लेटफार्मों के बढ़ते प्रचलन ने यूथ टैक्निक रूप से स्ट्रांग बनाया है।
लैंडलाइन की बढ़ी डिमांड
मार्केट में लैंडलाइन की डिमांड फिर से बढ़ गई है। अकसर लोगों के घरों में वाई-फाई का कनेक्शन आम बात हो गई है। ऐसे में लैंडलाइन ने घरों में दोबारा दस्तक दी है। एक्सपर्ट की माने तो कोविड महामारी के बाद से डिजिटल डिपेंडेंसी के बढऩे से लोग फिर से लैंडलाइन को पसंद कर रहे है। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग के लिए लैंडलाइन की रिलायबिलिटि और कम रेंज होने से भी लोग इसे पसंद कर रहे है। टेलीकॉम कंपनियों ने लैंडलाइन सेवाओं में चेंजेस करते हुए नए प्लान भी तैयार किए है। जिससे कस्टमर्स की रूचि और भी बढ़ रही है।
मार्केट में एआई कंप्यूटर
मार्केट में एआई कंप्यूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। नई टेक्निक के साथ कंपनियां एआई बेस्ड समाधानों को अपनाकर प्रोडक्टिविटि को बढ़ा रही हैं। एआई का यूज डेटा एनालिसिस कस्टमर्स सर्विस और ऑटोमेशन में हो रहा है। कई कंपनियां जैसे गूगल और माक्रोसॉफ्ट एआई कम्प्यूटिंग में निवेश कर रही है। जिससे इनोवेशन और कंप्टीशन में भी ग्रोथ हो रही है। इस क्षेत्र में एक नई स्टार्टअप्स भी उभर रही है। एआई कंप्यूटरों का फ्यूचर ब्राइट नजर आ रहा है। इसकी रेंज 57 हाजार से 1 लाख से ऊपर भी जा सकती है।
एआई के फीचर्स
एआई के कई महत्वपूर्ण फीचर्स हैं जो कई क्षेत्रों में उपयोग किए जाते है। सबसे पहले एआइ डेटा को जल्दी और सही तरीके से एनलाइज कर सकता है। जिससे डिसिजिन लेना आसान हो जाता है दूसरा मशीन लर्निंग का उपयोग करके पैटर्न पहचान सकता है। चैटबॉट्स के रूप में कस्टमर्स सर्विस में हेल्प भी करता है। इसके अलावा यह भाषा अनुवाद और कंटेट क्रिएशन में भी सहायक है। एआइ की मदद से उत्पादकता बढ़ती है और समय की भी बचत होती है इन सभी फीचर्स के कारण ही एआई कंप्यूटर्स की मार्केट की डिमांड ज्यादा है।
नॉयज कैंसिलेशन इयरबड्स
नॉयज कैंसिलेशन इयरबड्स ऐसे इयरबड्स होते है जो बाहरी आवाजों को कम करने मे मदद करते है। यह इयरबड्स खास टेक्निक का यूज करते है। जिससे आस-पास का शोरगुल को दबाया जाता है। इससे बिना किसी परेशानी के अपने म्यूजिक या कॉल्स का मजा ले सकते है। इनका यूज अकसर ट्रैवलिंग, ड्राइबिंग और काम करते समय या फिर आराम करते समय किया जाता है। नॉयज कैंसिलेशन इयरबड्स आमतौर पर हल्के होते है और इन्हे आसानी से यूज किया जा सकता है।
स्मार्ट वॉच की बढ़ी डिमांड
स्मार्ट वॉच की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग इसे सिर्फ समय देखने के लिए नही बल्कि स्वास्थ्य ट्रैकिंग, फिटनेस, मॉनिटरिंग और कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर रहे है। इन वॉच में हार्ट रेट, कैलोरी बर्न और नींद की क्वालिटी जैसी सर्विस भी होती है। जो सेहत का ध्यान रखने में हेल्प करती है इसके अलावा स्मार्ट में एप्स, नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी होती है। जो इसे और भी उपयोगी बनाती है। यूथ से लेकर एल्डर्स तक हर कोई इसे अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल कर रहा है। यह 200रु से स्टार्ट होकर 3 हजार से भी ऊपर के रेंज में भी मार्केट में उपलब्ध है।
आइटम रेट
नेक वैंड 250 से 2000
टैम्पर्ड 30 से 100
इयर बड्स 250 से 3000
स्मॉर्ट वॉच 400 से 3000
चार्जर 100 से 1500
हेड फोन्स 500 से 2500
मोबाइल कवर 50 से 150
डाटा केबल 25 से 250
-----------------
मार्केट में जो भी अपडेट प्रोडेक्ट की यूथ डिमांड करता है वह सभी उपलब्ध हैं। यही कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन शॉपिंग से अच्छा ऑफ लाइन शॉपिंग करें एक बार शोरूम जाकर देखें, क्वालिटी के साथ प्रोडेक्ट भी बेहतर मिलेगा।
दिलीप तिक्खा, एमडी एसएच इलेक्ट्रिॉनिक
---
दिपावली पर कई ऑफर्स की भरमार है। इस समय जीरो डाउन पेमेंट भी मोबाइल उपलब्ध है। इसके साथ फाइनेंस की सुविधा, फाइव जी फोन के साथ एसेसरीज भी काफी मौजूद हैं।
संदीप मेहरा, एपेक्स इलेक्ट्रिॉनिक्स
--
दीपावली पर ऑफर्स के साथ एआई कम्प्यूटर की डिमांड भी बढ़ी है। इसे सबसे अधिक यूथ पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही हाई प्रोसेसिंग वाले कंप्यूटर आदि की अधिक डिमांड आ रही है।
कपिल, एमडी, बीएल कंप्यूटर