बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय महिला हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। हैंडबॉल की सभी टीमों में अलीगढ़ मंडल की टीम अपने आप में खास है। इस टीम में शामिल सभी खिलाडिय़ों की उम्र 12-13 साल की है, जबकि अन्य टीमों में शामिल खिलाडिय़ों की उम्र इनसे कही अधिक है। कोच ने बताया कि मेन टीम मंडल स्तरीय गेम्स में झांसी गई हुई है। इस वजह से दूसरी टीम भेजी गई।
हारे जरूर लेकिन मायूस नहीं हम
अलीगढ़ मंडल टीम के कोच प्रशांत सिंह ने बताया कि उनकी टीम सभी हैंडबॉल टीमों में सबसे जूरियर है। उन्होंने बताया कि हमारी मेन टीम मंडल स्तरीय गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए झांसी गई है। हमारे पास इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कोई दूसरी टीम नहीं थी। इस वजह से हमने अपनी जूरियर फुटबॉल टीम को हैंडबॉल के लिए तैयार कर लिया। हमारी टीम ने अपने सभी विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर दी। इसलिए हमारी टीम प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद मायूस नहीं है।
20 दिन में तैयार की टीम
कोच प्रशांत बताते हैं कि उनके पास टीम तैयार करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं था। सिर्फ 20 दिन ही टीम को प्रैक्टिस ही करा सके। इसको देखते हुए उनकी टीम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के तीन मुकाबले हुए। हालांकि किसी में सफलता हाथ नहीं लगी। पहले दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला अयोध्या मंडल के साथ हुआ। जिसमें अयोध्या ने बड़े अंतर से हराया। दूसरा मुकाबला मिर्जापुर के साथ हुआ जो करीबी अंतर से हारे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम का हौसला कम नहीं होने दिया। दूसरे दिन उनकी टीम की भिड़ंत झांसी के साथ हुई। इसमें उनकी टीम ने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी।
हमें अपनी टीम को तैयार करने के लिए बहुत कम समय मिला था। हमारी टीम अच्छा खेली। अगली बार हम जरूर जीतेंगे।
- प्रशांत सिंह वर्मा, कोच अलीगढ़ मंडल