(बरेली ब्यूरो)। जल्द ही बरेलियंस को जाम के झाम से राहत मिलने वाली है। शहर में बेतरतीब पार्क की गईं गाडिय़ों से होने वाली समस्याएं मल्टी लेवल पार्किंग बनने से दूर हो सकतीं हैं। शहर में फरवरी के अंत तक दो मल्टी लेवल मैकेनिकल पार्किंग बनकर तैयार हो जएंगे। इनका काम शुरू हो चका है। इसके बाद दो अन्य स्थानों पर भी पार्किंग का निर्माण शुरू होगा।

शुरू हो गया काम

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में चार स्थानों पर मल्टी लेवल मैकेनिकल पार्किंग बनाई जानी है। इसके लिए करीब 15.62 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। शहर के चार स्थानों पर यह पार्किंग बनाई जानी हैं, जिसमें ढाई सौ से अधिक कारें खड़ी हो सकेंगी। इन पार्किंग के निर्माण से शहर की सडक़ों पर खड़ी रहने वाली कारों से निजात मिलेगी। इससे सडक़ पर जाम नहीं लगेगा। बाहर से शहर में आने वाले लोगों को भी अपनी कार खड़ी करने की जगह मिल सकेगी। योजना के तहत कुतुबखाना स्थित मोती पार्क और गांधी उद्यान के सामने मल्टी लेवल मैकेनिकल पजल पार्किंग का निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ ही रोजगार दफ्तर के पास और नगर निगम गेट के पास भी मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जानी है। स्मार्ट सिटी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक वीके ङ्क्षसह ने बताया कि दो स्थानों पर भी जल्द काम शुरू करने की तैयारी है। चारों पार्किंग निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं।


यहां इतनी कारें हो सकेंगे खड़ी
गांधी उद्यान - 30
रोजगार दफ्तर के पास - 60
नगर निगम के सामने - 60
मोती पार्क पर - 90

वर्जन
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में चार स्थानों पर मल्टी लेवल मैकेनिकल पजल कार पार्किंग बनाई जानी है। दो स्थानों पर काम शुरू हो चुका है, जो फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही दो अन्य स्थानों पर भी जल्द पार्किंग शुरू कराई जाएगी।
अभिषेक आनंद, सीईओ, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी

फैक्ट एंड फिगर

4-स्थानों पर शहर में बनाई जाएगी मल्टी लेवल पार्किंग
2-स्थानों पर पार्किग का शुरू हुआ निर्माण
250-कारें हो सकेंगी चारो पार्किंग में पार्क
5.62-करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया
4-स्थानों पर पार्किंग के लिए हो चुके हैं टेंडर