यह है हाल
04-प्लेटफार्म हैं बरेली रेलवे जंक्शन पर एनआर के
03-वाटर कूलर एनआर के प्लेटफार्म नम्बर एक पर लगे हैं
01-वाटर कूलर ही है चालू हालत में
02-प्लेटफार्म हैं एनईआर के
02-वाटर कूलर एनईआर के प्लेटफार्म नम्बर छह पर लगे हैं
02-रोडवेज बस स्टैंड हैं शहर में
01-वाटर एटीएम ओल्ड रोडवेज बस स्टैंड पर है
01-वाटर कूलर लगा है लेकिन बंद पड़ा
01-वाटर एटीएम सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड पर बंद पड़ा
=================

बरेली (ब्यूरो)। जिले का टेंप्रेचर 38 डिग्री तक पहुंच रहा है, शहर में लोग पक्षियों के लिए भी छतों पर पानी रखने लगे हैं। लेकिन शहर के सार्वजनिक प्लेसेस पर पीने के पानी की ही व्यवस्था नहीं है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने शहर के रेलवे जंक्शन, ओल्ड रोडवेज और रेलवे का रियलिटी चेक किया तो सभी जगह वाटर कूलर तो लगे दिखे लेकिन चालू हालत में नहीं दिखे। अब ऐसे में रेलवे और रोडवेज बस स्टैंड पर आने जाने वाले पैसेंजर्स बोतल बंद पानी खरीदकर पीने का मजबूर हैं। हालांकि ओल्ड रोडवेज बस स्टैंड पर वाटर एटीएम भी लगा है लेकिन इस वाटर एटीएम पर ही वाटर एटीएम की सप्लाई बंद कर वहां पर बैठा व्यक्ति बोतल बंद पानी बेंच रहा है। जबकि पास में ही अफसरों का ऑफिस भी लेकिन इसके बाद भी अफसरों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। आईए बताते हैँ आपको शहर के रेलवे स्टेशन और रोडवेज स्टेशन का हाल

रेलवे जंक्शन बरेली
रेलवे जंक्शन बरेली के प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन वाटर एटीएम लगे हैं। इनमें से सिर्फ सीओ ऑफिस के आगे लगा वाटर एटीएम ही चालू हालत में हैं जबकि अन्य सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हैं। एनआर के कुल चार प्लेटफार्म पर आने वाले पैसेंजर्स इन्हीं वाटर कूलर से पीने के लिए ठंडा पानी लेते हं लेकिन इसके बाद भी इन वाटर एटीएम को चालू कराने के लिए अफसर संजीदा नहीं है।

बरेली जंक्शन के एनईआर प्लेटफार्म
बरेली जंक्शन के एनईआर प्लेटफार्म संख्या पांच और छह है। प्लेटफार्म संख्या छह पर दो वाटर एटीएम लगे हैं। ताकि पैसेंजर्स को ठंडा पानी मुहैया हो सके लेकिन दोनों के दोनों ही वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में प्लेटफार्म से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के पैसेंजर्स गरम पानी पीने को मजबूर है।

ओल्ड रोडवेज
शहर के ओल्ड रोडवेज बस स्टैंड पर कहने को वाटर एटीएम लगा है लेकिन इस वाटर एटीएम पर दुकान ओपन कर दी गई है। दुकान पर बैठने वाला व्यक्ति वाटर एटीएम की सप्लाई को बंद कर देता है और आने वाले कस्टमर्स को बोतल बंद पानी खरीदने के लिए मजबूर करता है। खुद दुकान से बोतल बंद पानी बेंच रहा है। इतना ही नहीं एक वाटर एटीएम भी लगा है लेकिन यह वाटर एटीएम कंडम हालत में पड़ा है।

सैटेलाइट रोडवेज बस स्टैंड
सैटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन पर भी वाटर एटीएम तो दो लगे हैं लेकिन चालू हालत में एक भी नहीं है। एक वाटर एटीएम तो निजी संस्था के माध्यम से लगाया गया है जबकि दूसरा वाटर एटीएम रोडवेज की तरफ से लगाया गया है। इसके बाद भी दोनों के दोनों वाटर एटीएम मरम्मत बगैर और अफसरों की अनदेखी का शिकार हैं और दोनों ही वाटर एटीएम बंद पड़े हैं।

=================
वाटर एटीएम अगर बंद है तो उनको तुरंत ठीक कराया जाएगा। पैसेंजर्स को कोई समस्या न हो इसको ध्यान दिया जाएगा। सभी वाटर एटीएम चालू करने के लिए भी निर्देश दिए थे.
सत्यवीर सिंह, स्टेशन मैनेजर, बरेली जंक्शन
----------------
वाटर एटीएम तो संचालित है अगर इस तरह बंद करने की शिकायत है तो इसको दिखवाया जाएगा। रही बात वाटर कूलर की तो उसको भी ठीक कराया जाएगा। ताकि पैसेंजर्स को सुविधा मिल सके.
आरबी यादव, एआरएम, बरेली