बरेली (ब्यूरो)। होटल्स में रूकने वालों का आईडी प्रूफ लेना अनिवार्य है। होटल का रूम और होटल रेंट पर किसे दिया जा रहा है इसका भी रिकार्ड होटल में मेंटेन होना है लेकिन शहर के कुछ होटल तो सिर्फ कमाई के लिए रूल्स को ही अनदेखी कर रहे हैं। यहां तक कि बिना आईडी के रूम्स भी उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन इसके लिए रेंट अधिक बढ़ाकर वसूलते हैं.यहां तक कि रूम लेने के लिए अगर आईडी नहीं है तो भी रूम मिल जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इसका स्टिंग किया तो हकीकत सामने आ गई। कुछ मेन होटल्स को छोड़ दे तो कई ऐसे होटल्स हैं जो सिर्फ कमाई के लिए रूल्स तक को दरकिनार करने में पीछे नहीं रहते हैं। पढि़ए पूरी रिपोर्ट।

गली में चल रहे होटल
शहर भर में कई गली कूंचे में होटल चल रहे है। जहां पर बिना आईडी के भी आसानी से होटल मिल रहा है। आईडी न होने पर होटल संचालक कमरे का दो गुना तक चार्ज वसूल कर रहे है। जरूरतमंद होटल संचालकों को उनके मुंह मांगे पैसे भी दे रहे है। वहीं कई होटलों में यह भी खेल चल रहा है कि कपल्स से पहले दोनों आईडी मांगी जाती है। लेकिन एक आईडी कम होने पर तीन से पांच सौ रूपए तक एक्ट्रा चार्ज किए जाते है।

घंटों का हिसाब
शहर भर में कई होटल में कमरा घंटों के हिसाब से भी मिल रहा है। ऐसे होटल संचालक होटल पर पहुंचने वाले ग्राहक से पूछते है, कि कितनी देर के लिए होटल का कमरा चाहिए है। तीन से चार घंटे के लिए छोटे होटल संचालक एक हजार से ज्यादा पैसे वसूलते है। इसके साथ ही चेक आउट टाइमिंग से अगर कोई कमरा लेता है। तो उससे दो हजार से ज्यादा रूपए तक चार्ज किए जाते है।

प्रतिष्ठित होटलों कमरा नहीं
पड़ताल के दौरान दैनिक जागरण आईनेक्टस की टीम जंक्शन रोड स्थित एक के बाद एक कई होटलों में पहुंची। जहां पर पहले तो टीम ने बिना आईडी के कमरा मांगा। लेकिन होटल संचालकों ने बिना आईडी पर कमरा देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने संचालकों से कपल्स के लिए कमरा मांगा और इस दौरान होटल संचालकों को बताया कि वह एक सिर्फ एक आईडी ही दे सकते है। फीमेल पार्टनर की आई नहीं मिल सकती है। इस पर भी कई होटल संचालकों ने रूम देने से इनकार कर दिया।