बरेली (ब्यूरो)। ट्यूजडे की दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस बरेली जंक्शन पर पहुंची। इस ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से सुबह साढ़े नौ बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन दोपहर में करीब ढाई बजे बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। फूलों से सजी केसरिया और सफेद रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। प्लेटफॉर्म पर टे्रन के पहुंचने पर ढोल-नगाड़ा बजाया गया। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों के साथ ही बीजेपी सांसद संतोष कुमार गंगवार, वन पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा और मेयर डॉ। उमेश गौतम समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।
8:20 घंटे का सफर
बता दें कि वंदे भारत एक्सपे्रस से देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून का सफर कराने वाली पहली ट्रेन होगी। इससे देहरादून से लखनऊ तक का सफर सिर्फ आठ घंटे 20 मिनट में पूरा हो सकेगा। देहरादून से लखनऊ तक सात स्टेशन्स पर ट्रेन का ठहराव है। देहरादून से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर ठहरती हुई यह सीधा लखनऊ जाकर रुकेगी। बरेली से गुजरने वाली टे्रन में मुरादाबाद से लोको पायलट नेतराम और सुशील कुमार की ड्यूटी लगाई गई।
सप्ताह में छह दिन
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सपे्रस सप्ताह में सिर्फ छह दिन ही चलेगी। अभी टिकट्स की बुकिंग भी नहीं हो रही है। फिलहाल ट्रेन पीआरएस &पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम&य पर अपडेट नहीं है। इसके नियमित संचालन को लेकर फिलहाल मुख्यालय से स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
जाहिर की खुशी
ट्रेन जंक्शन पर पहुंचते ही वहां पर ढोल नगाडे की आवाज गूंज उठी। लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान कई लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कई लोगों ने वीडियो भी बनाई। यह ही नहींं जंक्शन पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने परिचित और रिश्तेदारों को वीडियों कॉल के जरिए टे्रन दिखाई। वंदे भारत एक्सपे्रस में बरेली से लेकर लखनऊ तक का सफर करने वालों में नमस्ते बरेली इंस्टा चैनल की मोहिनी शर्मा और प्रशांत शर्मा भी रहे। दोनों को रेलवे की ओर से फ्री मेें पास दिया गया था ताकि ट्रेन के सफर की वीडियो बनाकर बरेलियंस को दिखा सकें।
सुखद रहा अहसास
पहली बार वंदे भारत एक्सपे्रस में सफर करने पर सुखद और अनुभूति हुई। इसमें पहले दिन बैठना गर्व भरा पल था। हम पीतांबरपुर से लखनऊ के लिए इसमें बैठे हैं।
-सुधाकर सिंह, पैसेंजर
बरेली जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का लंबे समय से इंतजार था। आज वह इंतजार खत्म हो गया। एतिहासिक पल में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रही हूं।
-शेख निदा, पैसेंजर
देश भर में तेजी से विकास हो रहा है। इसमें बरेली भी पीछे नहीं है। बड़े-बड़े शहरों में वंदे भारत अब तक चलाई जा रही थी। इसके बाद से ही शहर वासियों को टे्रन का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया।
-संगीता शर्मा, पैसेंजर