बरेली (ब्यूरो)। त्योहारी सीजन आरंभ हो चुका है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है। रविवार रात लखनऊ-मेरठ वंदे भारत ट्रेन में अनाधिकृत यात्रियों ने कब्जा जमा लिया। रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहे यात्रियों की कंट्रोल में शिकायत पहुंचने पर बरेली जंक्शन पर अनाधिकृत रूप से कोच में चढ़े यात्रियों को नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि इनमें अधिकांश भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता थे।

नीचे उतारा गया
22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में लखनऊ से ही अनाधिकृत यात्रियों ने कब्जा कर लिया। इनमें बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता थे। रविवार शाम ट्रेन 40 मिनट देरी से रात आठ बजे बरेली जंक्शन पहुंची। इससे पहले कई यात्री ट्रेन के कोच पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायत दर्ज कर चुके थे। कंट्रोल में अभद्रता किए जाने की भी शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। बरेली जंक्शन पर ट्रेन को रोक कर आरपीएफ और टीटीई स्टाफ ने अनधिकृत यात्रियों को उतारा। इसके बाद ट्रेन को मुरादाबाद की ओर रवाना किया गया। हालांकि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि वंदे भारत के कोच में अनाधिकृत यात्रियों के यात्रा करने की शिकायत कंट्रोल रूम को मिलने के बाद यहां जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो उन्हें नीचे उतारा गया, इसके बाद ट्रेन मुरादाबाद की तरफ रवाना हुई।

साढ़े छह घंटे कराया इंतजार
रेलवे प्रशासन की ओर से इन दिनों त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को 04096 अयोध्या धाम स्पेशल एक्सप्रेस ने यात्रियों को साढ़े छह घंटे इंतजार कराया। ट्रेन के बरेली पहुंचने का समय अपराह्न 1.48 बजे था, लेकिन ट्रेन 6.30 घंटे विलंब से रात 8.18 बजे पहुंची। 94624 वाराणसी स्पेशल ट्रेन डेढ़ घंटे लेट रही। अपराह्न 2.44 बजे बरेली पहुंचने का समय था, लेकिन ट्रेन 4.15 बजे पहुंची। 04031 आनंद विहार स्पेशल ट्रेन साढ़े दस घंटे विलंब रही। बरेली पहुंचने के समय सुबह 10.30 बजे का था, लेकिन रात 8.30 बजे पहुंची। 05365 मुरादाबाद-चंदौसी एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट रही। अपराह्न 2.40 बजे बरेली पहुंचने का समय था, लेकिन 3.40 बजे पहुंची। ट्रेनों में अभी दशहरा की भीड़ शुरू होने वाली है, ट्रैक पर दबाव अभी और बढ़ेगा। ट्रेनों का संचालन समय से हो पाना आसान नहीं दिख रहा है।

स्वच्छता रेलगाड़ी दिवस मना ट्रेनों में की सफाई
रेलवे प्रशासन ने स्च्च्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को स्च्च्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया। ट्रेनों में सफाई अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया गया। इज्जतनगर मंडल पर ईएनएचएम विभाग की ओर से एक से 15 अक्टूबर तक स्च्च्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार और सोमवार को स्च्च्छ रेलगाड़ी दिवस मनाकर ट्रेनों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। आन बोर्ड हाउस कीङ्क्षपग सर्विस टीम ने 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस आदि चिह्नित गाडिय़ों में बायो टायलेट का उपयोग, यात्रियों के लिए साफ-सफाई एवं गंदगी निरोधक पोस्टर लगाकर रेल यात्रियों को जागरू किया। बताया गया कि प्लास्टिक बोतल, चाय के कप, नैपकिन, कागज, पॉलिथिन, बैग इत्यादि कूड़ेदान में ही डालें ताकि शौचालय पैन अथवा कमोड जाम न हो सकें। रेल यात्रियों से स्च्च्छता के प्रति फीडबैक लिया गया तथा उनसे अपील की गई कि स्च्च्छता अभियान में प्रतिभाग कर रेल प्रशासन के सहयोग में भागीदार बनें।