बरेली (ब्यूरो)। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन बरेली के Óक्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सप्ताह-2024Ó के अंतर्गत गुरुवार को जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में दो दिवसीय अंतर विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता चेकमेट शुरू हुइ। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डीआजी जेल आइपीएस कुंतल किशोर ने कहा कि खेलकूद पढ़ाइ का अभिन्न अंग है।

बुद्धिमता से आगे कदम बढ़ाना

शैक्षिक स्तर बढ़ाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। विद्यालय के प्रबंधक एवं आइएसए के चार्टर प्रेसीडेंट राजेश जौली ने कहाकि ङ्क्षजदगी में हमें समझदारी और बुद्धिमता से आगे कदम बढ़ाना चाहिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रनवीर ङ्क्षसह ने बताया कि प्रतियोगिता में आइसीएसइ और सीबीएसइ के 30 स्कूलों के 152 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। अंडर-19, 14 और 11 में कटेगरी में गुरुवार को हुए मैच में अंडर-11 में व्यास वल्र्ड के ऋषित गोयल, राधामाधव के शिव मिश्रा, डीपीएस के मोहम्मद अशरफ बढत बनाए रखें। अंडर-14 में जीआरएम दोहरा के रचित, सेंट फ्राङ्क्षसस के राघव खंडेलवाल और डीपीएस के साइ सक्सेना आगे रहे। अंडर-19 में माधवराव ङ्क्षसधिया के गीतांशु जायसवाल, क्रिएथिक्स के अभिनव यादव, जीआरएम नैनीताल रोड के ओजस्य सक्सेना शीर्ष पर रहे। इस दौरान विद्यालय के निदेशक त्रिजित अग्रवाल, आइएसए के प्रेसीडेंट निर्भय बेनीवल, सेक्रेटरी अंकित बग्गा, ट्रेजरार सौभाग्य चौधरी, आइएसए के पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोरा, जूनियर ङ्क्षवग की समन्वयक डा। विनीता सक्सेना मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सानिया खान, सिया आनंद और अस्फिया खान ने किया। 18 अक्टूबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।