बरेली (ब्यूरो)। बिजली विभाग की लापरवाही कई मामलों में देखने को मिलती है। कही विभाग की वजह से लोगों की जान चली जाती है तो कई केस में लोग झुलसे है। उनकी जान पर बन आई है। ऐसा ही एक मामला सुभाषनगर स्थित बीडीए कॉलोनी के टंकी वाले पार्क का है। यहां दो ट्रांसफार्मर पार्क में ही खुले में रखे है। ट्रांसफार्मर को कवर्ड करने वाले जाली टूटी पड़ी है। इसी पार्क में आसपास के ब्लॉक में रहने वाले लोगों के बच्चे क्रिकेट, फुटवॉल आदि खेल खेलने आते है व यहां पड़ी सीटो पर लोग बैठते है। ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि कभी भी हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि विभाग से इसकी शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदारों से इसे गंभीरता से नहीं लिया।

बारिश में खतरा
टंकी वाले इस पार्क में लगे ट्रांसफार्मर से बारिश के दिनों में खतरा और भी बढ़ जाता है। क्योंकि इस ट्रांसफार्मर की हाईटेंशन लाइन जमीन तक छू रही है। क्योंकि यहां लोग मार्निंग वॉक करते है। बच्चे खेलते है। लोग सीटों पर बैठकर अपना टाइम पास करते है। ऐसे में अप्रिय घटना की आशंका लगी रहती है।

ट्रांसफार्मर में उगी झाडिय़ां
ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस नहीं होती है, न तो ट्रांसफार्मर को कवर्ड करने वाली जाली ठीक कराई है न तो यहां उगी हुई बड़ी-बड़ी झाडिय़ा काटी गई है। झाडिय़ों के कारण भी कई बार फाल्ट हो जाता है और कॉलोनी की बिजली गुल हो जाती है। ऐसे में लोगों को गर्मी में ही परेशान होकर सोना पड़ता है।

जान का खतरा
पार्क में लगे इस ट्रांसफार्मर की जाली की टूटी बाउंड्री के अंदर क्रिकेट खेल रहे बच्चों की बॉल चली जाती है। जिसे उठाने के लिए बच्चे जान का जोखिम उठाकर ट्रांसफार्मर के पास चले जाते है। कई बार कोई व्यक्ति देख लेता है तो वह बच्चों को डांट देता है अन्यथा हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।