बरेली (ब्यूरो)।
आज के यूथ हर काम को स्मार्ट तरीके से करने में बिलीव करते हैं। महंगाई और बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए भी यूथ ने ट्रेडिंग का रास्ता निकाला है। अपने सिटी में भी बहुत से यूथ घर बैठे ट्रेडिंग कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं इससे वह अपने साथ अपने परिवार की जरूरतों को भी बेहतर तरीके से पूरा कर पा रहे हैं। इसमें सिर्फ बेरोजगार ही नहीं गर्वमेंट जॉब पर्सन की संख्या भी अच्छी खासी है, जो अपनी सेलरी का एक हिस्सा ट्रेडिंग में लगाते हैं और उससे कमाई करते हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि ट्रेडिंग में रकम लगाने से पहले उसके बारे में बेहतर तरीके से जानकारी रखना सबसे अहम हैं।
कम उम्र में बड़ी जानकारी
जानकारों का कहना है कि अभी तक शेयर मार्केट में वही व्यक्ति ट्रेडिंग करता था, जिसको इस फील्ड की जानकारी अधिक होती थी, लेकिन अब समय बदला है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में कम उम्र के यूथ ट्रेडिंग की खासी जानकारी हासिल कर चुके हैं। इसके लिए वे नई टैक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहे हैं।
पहले से रिस्क कम
कुछ समय पहले जब सब कुछ ऑनलाइन नहीं हुआ करता था तो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए शॉप पर जाना पड़ता था। कई बार दुकानदार को शेयर मार्केट में रुपए लगाने के लिए देने पड़ते थे तो कई बार वहीं रूककर ट्रेडिंग की अपडेट देखनी पड़ती थी.जब कहीं जाकर शेयर मार्केट में रुपए लगाकर ट्रेडिंग होती थी। अब ऐसे मे दुकानदार कहीं भाग जाता था तो पता चलता था कि शेयर मार्केट में लगा हुआ रुपए उसके अकाउंट से ही लगाया वह भी चला गया। अक्सर लोगों के शेयर मार्केट में लगी रकम इसी तरह डूब जाती थी। लेकिन अब लोग खुद का पैसा खुद के अकाउंट से लगाकर ट्रेडिंग कर रहे हैं इससे रिस्क कम हुआ है। टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई अपना डीमेट अकाउंट ओपन करा कर घर बैठे ट्रेडिंग कर पा रहा है। इससे रिस्क भी कम हुआ है।
हर समय अपडेट
शेयर मार्केट में रकम लगाने वाला यूथ हो या फिर गर्वमेंट इंप्लॉई, इसकी जानकारी के लिए हर समय अपडेट रहते हैं। खासकर यूथ इसके लिए हर टाइम अपडेट रहते हैं। इसका मेन कारण है कि यूथ चाहते हंै कि जो शेयर वह खरीदना चाहते हैं, वह कितना अप और डाउन हो रहा है ताकि वे अधिक कमाई कर सकें।
लांग टर्म के लिए सरकारी शेयर
निजी कंपनीज के शेयर में रकम लगाने की अपेक्षा गर्वमेंट इंप्लॉय सरकारी शेयर में पैसा लगाना अधिक सिक्योर समझ रहे हैं। इसके लिए वह निजी कंपनी को कम महत्व देते हैं। वह यूथ इसके लिए दोनों को देखकर अपने लाभ को अधिक महत्व देता है। क्योंकि यूथ कम टाइम में अधिक पैसे कमाने के लिए समय को भी अधिक तवज्जो देता है।
इनकी अधिक डिमांड
शेयर मार्केट में रुपए लगाने के लिए यूथ उन कंपनीज के शेयर खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिनका फ्यूचर उन्हें ब्राइट दिखता है। खासकर ईवी कंपनीज, आटोमोबाइल सेक्टर, पॉवर और गर्वमेंट शेयर खरीदने के साथ सरकारी शुगर फैक्ट्रियां जो इथेनॉल बनाने का काम कर रही हैं इनके भी शेयर लोग खरीदना अधिक पसंद करते हैं।