बरेली (ब्यूरो)। बरेलियंस अगर अब अपने शहर से जयपुर की उड़ान भरना चाहते हैं तो वह इसके लिए एयरपोर्ट जाने की भूल न करें। जो एयरलाइंस कंपनी इस रूट पर अपनी उड़ान उपलब्ध करा रही थी, उसने विंटर शेड्यूल में यह सेवा सस्पेंड कर दी है। जयपुर की उड़ान भरने के लिए उन्हें अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसके इतर बरेली से मुंबई आने-जाने वाले पैसेंजर्स को विंटर शेड्यूल में एक दिन अतिरिक्त उड़ान की सौगात मिली है। एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल मार्च 2024 के लास्ट वीक तक प्रभावी रहेगा।

जयपुर जाने वाले निराश
बरेली एयरपोर्ट की सौगात बरेलियंस को करीब तीन दशक के इंताजर के बाद आठ मार्च 2021 को मिली। तब सिर्फ बरेली-दिल्ली-बरेली रूट पर ही फ्लाइट संचालित हुई। इसके बाद यहां से मुंबई और फिर बेंगलुरु के लिए भी उड़ान शुरू की गई। इन सिटीज की फ्लाइट में पैसेंजर लोड फैक्टर बेहतर होने से इसी साल 26 मार्च को जयपुर के लिए भी यहां से उड़ान शुरू की गई। तब से इंडिगो कंपनी इस रूट पर हफ्ते में चार दिन नियमित उड़ान संचालित कर रही थी। अब कंपनी ने अपनी यह सेवा विंटर शेड्यूल के लिए निलंबित कर दी है। इससे बरेली से जयपुर आने-जाने वाले बरेलियंस खासे निराश हैं। विंटर शेड्यूल के बाद इस फ्लाइट के फिर से संचालित होने की उम्मीद है।

27 को गई पर लौटी नहीं
हफ्ते में चार दिन संचालित होने वाली बरेली-जयपुर उड़ान की लास्ट फ्लाइट बरेली से 27 अक्टूबर को गई थी। इसके बाद यह फ्लाइट वहां से लौटी ही नहीं। फेस्टिव सीजन में इस फ्लाइट के बंद होने से यहां के कारोबारियों से लेकर आम लोग तक हैरान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन पैसेंजर्स को हुई है, जो बरेली के आस-पास के जिलों और उत्तराखंड से जयपुर जाने के लिए यहां से फ्लाइट पकड़ते थे।

शेड्यूल के अनुसार टाइमिंग
किसी भी एयरपोर्ट से उड़ान दो शेड्यूल पर ऑपरेट होती है। यह शेड्यूल वैदर के अनुसार तय होती है। विंटर शेड्यूल का पीरियड जहां 30 अक्टूबर से 26 मार्च तक फिक्स है तो इसके बाद का समय समर शेड्यूल में आता है। इस शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट की टाइमिंग चेंज होती है। दिल्ली की फ्लाइट का विंटर शेड्यूल 24 मार्च 2024 संडे तक तय है। मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का विंटर शेड्यूल मार्च के लास्ट वीक तक रहेगा।

मुंबई की उड़ान एक दिन और
बरेली एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ान अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही संचालित होती थी। यह दिन थे संडे, वेडनेसडे और फ्राइडे। इंडिगो ने विंटर शेड्यूल में जयपुर की उड़ान सस्पेंड की तो मुंबई की उड़ान पकडऩे वालों को अपनी सेवा में विस्तार का तोहफा भी दिया। कंपनी ने अब बरेली-मुंबई-बरेली फ्लाइट को हफ्ते में चार दिन कर दिया है। जो एक दिन बढ़ाया गया है वह मंडे है। अब बरेली एयरपोर्ट से मुंबई को फ्लाइट संडे, मंडे, वेडनेसडे और फ्राइडे को मिलेगी।

एयरबस की कैपसिटी भी अधिक
बरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स की कुल संख्या में सबसे अधिक मुंबई के ही होते हैं। इसको देखते हुए अब इस रूट पर पहले से अधिक लोड कैपिसिटी की एयरबस उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार अब यहां से मुंबई को उड़ान भरने वाली एयरबस में 186 से 228 पैसेंजर्स तक सफर कर सकेंगे।

नए सेक्टर जोडऩे की तैयारी
बरेली एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी को विस्तार देन के लिए ही एयर पोर्ट अथॉरिटी लगातार प्रयासरत है। इसके लिए करोड़ों की लागत से एयरपोर्ट में बड़े एयरबसेज के लिए नया एप्रन तैयार किया गया। इसके साथ ही एयरफोर्स के रनवे से एयरपोर्ट के एप्रन तक प्लेन के पहुंचने के लिए टैक्सी-वे का भी निर्माण कराया। इससे एयरबस 320-321 जैसे बड़े प्लेन रनवे से सीधे एयरपोर्ट के एप्रन तक आ सकते हैं। टैक्सी-वे बनने के बाद प्लेन एयरपोर्ट के एप्रन तक आने भी लगे हैं। इससे अब बरेली एयरपोर्ट से नए सेक्टर को जोडऩे की तैयारी भी अथॉरिटी कर रही है। बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए जल्दी ही इंडिगो की एक टीम यहां आने वाली है। बरेली एयरपोर्ट से हैदराबाद, अहमदाबाद, पूणे, सूरत जैसे बड़े शहरों तक हवाई सेवा का विस्तार करने का प्रयास चल रहा है।


बरेली से जयपुर की फ्लाइट सस्पेंड होने से कई लोगों को परेशानी हुई है। मेरी बेटी जयपुर के एक इंस्टीट्यूट में स्टडी कर रही है। अभी तक वह फ्लाइट से आसानी से चली जाती थी, पर अब ट्रेन से आना-जाना मजबूरी हो गई है। मेरी तरह कई पेरेंट्स और भी होंगे, जिनको इससे दिक्कत हुई है।
दीपेंद्र कुमार

आने वाली है टीम
बरेली एयरपोर्ट से जयपुर की फ्लाइट विंटर शेड्य़ूल में सस्पेंड की गई है। यह फ्लाइट संचालित करने वाली कंपनी का निर्णय है। मुंबई के लिए फ्लाइट अब हफ्ते में तीन दिन की जगह चार दिन उपलब्ध रहेगी। यहां से नए सेक्टर्स को भी जोडऩे का प्रयास चल रहा है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनीज से बात चल रही है। जल्दी ही इंडिगो की एक टीम यहां आने वाली भी है।
अवधेश अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर