बरेली (ब्यूरो)। ट्यूजडे की दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवाओं की मौत हो गई। जबकि दो दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बहेड़ी में हुए हादसे में कोहरे में आ रही बेकाबू स्कूल बस ने सामने से आ रहे बाइकसवार होम ट्यूटर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा दोपहर में बिल्वा पुल पर हुआ। रॉन्ग साइड आ रहे रेता-बजरी के ट्रक ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसों में उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं दो दिन पहले देवरनिया में दो दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई।
स्कूल बस ने होम ट्यूटर को रौंदा, हुई मौत
बहेड़ी में स्कूल बस ने होम ट्यूटर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सामने से मारी टक्कर
उधमसिंह नगर के अजीतपुर के रहने वाले 25 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र ओमकार होम ट्यूटर थे। ट्यूजडे को सुबह पांच बजे वह घर से निकले थे। पहले वह बरा गांव में एक परिचित से मिलने गए। इसके बाद क्रशर पर एक घंटे काम करने के बाद वह बाइक से रिश्तेदारी में बहेड़ी की भुडिय़ा कॉलोनी जा रहे थे। इस बीच भुडिय़ा और नदेली के बीच में स्कूल बस ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सचिन के घर में कोहराम मच गया। बता दें कि भुडिया से नदेली जाने वाला रोड सिंगल है। सुबह ज्यादा कोहरा होने के साथ तेज बेकाबू स्कल बस ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सितारगंज की स्कूल बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के रिश्तेदार बाल किशन ने बताया कि सचिन की 2024 में रिश्ता देखकर शादी करने की तैयारी चल रही थी।
रॉन्ग साइड आए बेकाबू ट्रक ने रौंदा
रॉन्ग साइड आ रहे बेकाबू ट्रक ने बिल्वा पुल पर एक युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। भोजीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
कृषि फॉर्म के पास हादसा
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर के रहने वाले सलीम खान पुत्र नबीजान प्राइवेट नौकरी करते थे। वह दोपहर में अपने भांजे साजिद के साथ बहेड़ी जा रहे थे। बिल्वा कृषि फॉर्म के पास वह पैदल रोड क्रॉस कर रहे थे, जबकि भांजा बाइक स्टॉपर हटाकर बाइक से रोड क्रॉस कर रहा था। इसी बीच नैनीताल रोड से रॉग साइड आए रेता-बजरी से भरे बेकाबू ट्रक ने सलीम को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हेलमेट होता तो बच जाती जान
बिल्वा पुल पर लगातार हुए हादसों की वजह से एनएचएआई ने बीते दिनों बिल्वा से लेकर टोल प्लाजा तक के सारे कट बंद कर दिए हैं। सिर्फ पेट्रोल पंप के सामने ही एक कट खुला हुआ है। सलीम के साथ साजिद जरा सी जल्दबाजी के लिए कट पर लगे स्टॉपर से बाइक निकाल रहा था। इस दौरान सलीम ने सिर पर लगा हेलमेट उतारकर हाथ में ले लिया था। इस दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में सलीम का सिर फटने से मौत हुई। अगर हेलमेट हाथ की बजाए सिर पर होता तो जान बच सकती थी।
हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत
दो दिन पहले एक बुजुर्ग को बरेली-नैनीताल रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। ट्यूजडे की शाम बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। देवरनिया थाना क्षेत्र के अमृता गांव के रहने वाले 65 वर्षीय मोहन लाल किसान थे। दो दिन पहले वह बाइक से घर का कुछ सामान लेने के लिए कठर्रा गांव गए थे। वहां से वह सामान लेकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच रोड क्रॉस करते समय उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से ही उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।