बरेली (ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर रील बनाकर लाइक पाने की सनक में कई लोग अपनी जान गंवाने के साथ ही दूसरों की भी जान ले चुके हैं। यह ही नहीं लोगों के बीच में टशन दिखाने के लिए खरतनाक स्टंट करने में लोगों पर 50-50 हजार रुपयों से ज्यादा का जुर्माना भी लग चुका है। बारादरी पुलिस ने एक मामले में स्टंटबाज को जेल तक भेज दिया। बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार खतरनाक स्टंट करते हुए जान को जोखिम में डालकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं ताकि सोशल अकाउंट पर फालोअर्स से लाइक मिल सकें। बीते दिनों इज्जतनगर के आईवीआरआई पुल पर एक युवक का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
फीमेल्स भी नहीं पीेछे
सोशल मीडिया पर फालोअर्स और लाइक्स पाने के लिए फीमेल्स अपने सोशल अकाउंट पर तरह-तरह की लुभावनी वीडियो डालती रहती हैं। इसमें डांस और कॉमेडी आदि जैसे वीडियोज शामिल हैं, लेकिन कुछ गल्र्स कई प्रकार के एडवेंचर्स भी करने लगी हैं। अकाउंट्स पर लाइक्स पाने की चाहत इस हद तक बढ़ गई है कि ये गल्र्स भी अब ब्वॉयज की तरह वाहनों से स्टंट करने लगी हैं। इनके ऐसे-ऐसे खतरनाक वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामने आते हैं, जिन्हें देख कर ही आम इंसान के पसीने छूट जाते हैं।
तीन कार स्वामियों पर 1.73 लाख चालान
बता दें कि बीते दिनों तीन कार्स से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उनके मालिकों पर कुल 1.73 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया था, जिसमें एक कार भाजपा नेता की भी थी। ऐसे मामलों में टै्रफिक पुलिस की ओर से खूब चालान किए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग हैं कि स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
केस वन :
रील बनाते समय हादसा, दो की मौत
नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने गुड़वारा गांव में सडक़ किनारे बैठे मजदूरों को रौंद दिया था। इसमें प्रेमपाल और कमल की मौत हो गई थी। हादसे में कार चालक सहित पांच लोग घायल भी हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया था कि तेज रफ्तार कार चलाकर चालक पप्पू और साथ बैठे योगेंद्र रील बना रहे थे। तेज रफ्तार कार को टर्न कर स्टैंड करने की कोशिश में हादसा हुआ था।
केस टू :
ट्रिपलिंग कर बनाई वीडियो
04 नवंबर 2023 में यातायात माह के दौरान बारादरी पुल पर बाइक से ट्रिपलिंग की गई। इस दौरान बाइक पर बीच में युवक को लेटाया गया था, जबकि दूसरा युवक हाई स्पीड में बाइक लहरा कर चला रहा था तथा सबसे पीछे बैठा युवक रील बना रहा था। इस पूरे प्रकरण की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इसकी टै्रैफिक पुलिस से शिकायत भी हुई थी।
केस थ्री :
लगा था 1.4 लाख जुर्माना
बता दें कि बीते साल अगस्त में दो युवकों को स्टंट करना काफी महंगा पड़ गया था। दो युवक अलग-अलग कार के बोनट पर खड़े होकर चलती कार पर रील बना रहे थे। दोनों ही युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस मामले में एक्स के जरिए टै्रैफिक पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी, जिस पर टै्रफिक पुलिस ने दोनों की कार का 52-52 हजार रुपयों का चालान किया था।
केस फोर :
युवती का वीडियो वायरल
इज्जतनगर के आईवीआरआई पुल पर एक युवती का तेज रफ्तार बाइक चलाने का वीडिया खूब वायरल हुआ था। वीडियो में युवती तेज रफ्तार के साथ ही हाथ छोडक़र बाइक चला रही थी। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो में एक गाना भी एड किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद टै्रफिक पुलिस ने काफी समय तक मामले की जांच पड़ताल की थी, लेकिन बाइक का कोई सुराग नही लग पाया था।
केस फाईव :
एक बाइक पर छह युवक
नैनीताल हाईवे पर एक बाइक पर छह युवकों का रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिन दो बाइक्ससे वीडियो बनाई जा रही थी, उन पर चार-चार युवक सवार थे। इस तरह तीन बाइक्स पर 14 लोग सवार थे, जो वायरल वीडियो में नैनीताल जाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद टै्रफिक पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित कर चालान किए जाते हैं। दोबारा गलती न करें इसलिए अधिक से अधिक धनराशि का चालान लगाया जाता है।
-शिवराज, एसपी टै्रफिक