बरेली (ब्यूरो)। बारिश की हल्की फुहारों के बीच चलती धीमी-धीमी हवा। मौका था दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सीजन-16 के बाइकथॉन रैली का। संडे सुबह सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवार बरेलियंस जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। सबका उद््देश्य एक ही था, सभी को फन फिटनेस और फ्रीडम का लक्ष्य लिए एनवॉयरमेंट सेफ्टी का संदेश देना। सुबह पांच बजे के करीब ही पार्टिसिपेंट्स वेन्यू पर बड़ी संख्या में आना शुरू हो गए थे, और यह सिलसिला फ्लैग ऑफ तक जारी रहा। मौका था ओमनीजेल और बरेली स्मार्ट सिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 का। मेयर डॉ। उमेश गौतम, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और दैनिक जागरण व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के जीएम डॉ। मुदित चतुर्वेदी ने फ्लैग ऑफ कर स्पोट्र्स स्टेडियम से रैली को रवाना किया। फिर रैली अपने तय रूट से होते हुए स्टार्टिंग प्वांट पर ही आकर खत्म हुई।
और बढ़ चले बरेलियंस
फ्लैग ऑफ होते ही साइकिल पर सवार बरेलियंस उत्साह के साथ आगे बढ़ चले। रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स हर किसी को पर्यावरण सेफ्टी और फिटनेस का संदेश देते हुए चल रहे थे। स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू हुई रैली संजयनगर पेट्रोल पंप, झूले लाल द्वार, बांके बिहारी मंदिर के सामने से होते हुए शील चौराहा पहुंची। यहां से रामजानकी मंदिर, सूद धर्मकांटा होते हुए प्रेमनगर थाना के सामने से होते हुए ईंट पजाय चौराहा पर पहुंची जहां से फिर स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई।
व्यवस्था रही दुरुस्त
रैली के आगे जहां पुलिस एस्कॉर्ट चल रहा था, वहीं पीछे एंबुलेंस सुरक्षा लिहाज से चल रही थी। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर मेडिकल कैंप की सुविधा और एंबुलेंस भी मौजूद रही। सडक़ किनारे खड़े लोग रैली के आने का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही साइकिल सवार वहां से गुजरे, लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
इनका रहा सहयोग
-ट्रैफिक पुलिस
-नगर निगम
-थाना बारादरी और प्रेमनगर पुलिस
लकी ड्र्रॉ को मिली साइकिल
इवेंट के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। इसके लिए सुबह से ही लोग वहां लगे ड्रॉप बॉक्स में अपना कूपन डालते नजर आए। कल्चरल प्रोग्राम के दौरान लकी ड्रॉ डिक्लियर किए गए, तीन लकी विनर्स को साइकिलें दी गई। मंच पर चीफ गेस्ट और स्पॉन्सर्स द्वारा विनर्स को पुरस्कार दिए गए।