बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में संडे कों जिला शिक्षक बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 आयोजान किया गया। इस टूर्नामेंट को सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स, क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में बरेली के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 शिक्षक, प्राचार्य, निदेशक और स्कूलों के मालिकों ने हिस्सा लिया। वहीं इस टूर्नामेंट में शिक्षकों और प्राचार्यों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

किया सम्मानित
इस टूर्नामेंट में प्रिंसिपल्स विमेंस सिंगल्स में सुष्मिता नायर प्रथम स्थान, पिंकी रानी द्वितीय स्थान और अनीता सक्सेना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं प्रिंसिपल्स मेंस सिंगल्स में चंद्रभानु सिंह प्रथम स्थान, पुनीत सिंगल द्वितीय स्थान और आईपीएस चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही ऑनर्स डायरेक्टर्स में सौभाग्य चौधरी ने प्रथम स्थान, पौरुष अरोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीचर्स विमेंस डबल्स में अनामिका और तृप्ति अरोड़ा को प्रथम स्थान मिला, आकांक्षा जौहरी और दीक्षा को द्वितीय स्थान, ग्रेसी पास्कल और प्रिया गंगवार को तृतीय स्थान मिला। इसके आलावा टीचर्स मेंस डबल्स में रमन अरोड़ा और नवीन कुमार प्रथम स्थान, भरत वीर और हरीश गंगवार द्वितीय स्थान, नईम अहमद और खान शाहबाज तृतीय स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के समापन समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेंद्र यादव रहे। इसके अलावा सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष आईपीएस चौहान, पारुष अरोड़ा और टेक्निकल टीम से नईम अहमद, विमल मिश्रा और सर्वेश यादव ने हफीज़ खान ने टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।