बरेली (ब्यूरो)। नेपाल से चरस लेकर सप्लाई करने वाले तस्कर को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से एसटीएफ और बारादरी पुलिस ने 16 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपित ने बताया कि वह चरस को रामपुर में सप्लाई करने जा रहा था। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से नकदी कर समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

घेराबंदी कर दबोचा
एसटीएफ ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी शिनाख्त केशवापुर पजावा थाना सोनवा श्रावस्ती निवासी विजय सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। एसटीएफ लखनऊ टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक कई लाख रुपए की चरस लेकर रामपुर सप्लाई करने जा रहा है। इस पर एसटीएफ मुख्यालय में एक टीम गठित की गई। दरोगा सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम बरेली पहुंची। टीम को सूचना मिली कि आरोपित बरेली पहुंच चुका है। जिसपर टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर थर्सडे को बॉयज हॉस्टल रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के सामने निकट डोहरा चौराहा के पास से शाम करीब छह बजे हिरासत में ले लिया। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 16 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक राउंड के 50 हजार
पूछताछ में विजय सिंह ने बताया कि उसे कर में माल लोड कर कराया मिलता है। कर में माल लोड करने की जिम्मेदारी दिनेश की होती है, और दिनेश ही बताता है कि माल किसको कब और कहां देना है। उसने बताया कि उसे एक राउंड के 50 हजार रुपए मिलते हैं। पैसों के लालच में वह यह काम करता है। आरोपित के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है