बरेली (ब्यूरो)। लोगों में टशन दिखाने के लिए रील बनाकर कई लोग अपना करियर दागदार बना चुके है। इसको लेकर एक दो नहीं बल्कि 19 माह में करीब 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 650 से ज्यादा ऐसे लोग शामिल है जिन पर पहली बार कानूनी कार्रवाई हुई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कई स्टूडेंट्स और अन्य व्यक्ति अपना करियर पूरी तरह से खराब कर चुके है। अपराधिक मामला दर्ज होने की वजह से ऐसे लोगों को जॉब मिलने में भी काफी दिक्कते आ रहीं हैं।

नादानी में कई फंसे
रील बनाने के ट्रेंड में यूथ को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है, तो वहीं कई को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। ऐसे मामलों में 98 प्रतिशत से भी ज्यादा युवा शामिल है। रील बनाने के मामले में करियर दागदार करने के मामले में युवाओं के साथ ही नाबालिग भी शामिल है। जिसमें पढऩे वाले स्कूली छात्र भी शामिल है। उनको इस बात का एहसास भी नहीं था कि रील बनाने की चाह में अपराधी भी बन सकते है। ऐसे छात्रों के साथ ही उनके माता पिता को भी काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।

भविष्य में दिक्कत
जाने अनजाने और रील के शौक में अपराधी बने छात्र और युवाओं का भविष्य में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे युवाओं को भविष्य में नौकरी भी आसानी से नहीं मिल पाती है। यहीं नही ऐसे लोगों को देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट भी नहीं बन पाता है। ऐसी स्थिति सामने आने पर युवाओं को अपनी गलती का एहसास होता है।

स्टेटस में भी फंसाया
रील बनाकर लोगों में टशन दिखाने वालों के साथ ही विवाद स्टेटस लगाने वालों पर भी खूब एफआईआर दर्ज हुईं है। विवाद स्टेटस लगाने के मामले में आकड़ों के हिसाब से हर तीसरे दिन एक एफआईआर दर्ज हुई है। लोग अपने स्टेट्स पर भी आपत्तिजनक पोस्ट लगा रहे है। इसमें एक मामला बांगला देश और भारत को लेकर हुई टिप्पणी को लेकर भी सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

केस वन
69 का हुआ चालान
सुभाषनगर के बीडीए कॉलोनी करगैना के रहने वाले भाजपा नेता हरिशंकर की कैंट क्षेत्र की एक वीडियो वायरल हुई थी। 22 सेकेंड के वीडियो में भाजपा नेता कार के बोनट पर बैठकर रील बनाई थी। इस मामले में कैंट पुलिस ने भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके साथ ही टै्रफिक पुलिस ने 69 हजार का जुर्माना भी लगाया था।

केस टू
गांधी उद्यान में बनाई थी रील
बारादरी के रहने वाले मोहसिन हुसैन पुत्र हाजी शराफत अली और उसके साथी सरताज पुत्र याद अली शाह ने कड़ाके की सर्दी में अर्धनग्न होकर गांधी उद्यान में रील बनाई थी। इस दौरान महिलाएं और लड़कियों ने इसका विरोध किया था। लेकिन दोनों ही आरोपित मौके से फरार हो गए थे। रील वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

केस थ्री
फारिंग करते वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एबीवीपी के नेता अमन तोमर की सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए रील वायरल हुई थी। रील वायरल होने के बाद एबीवीपी ने आरोपित को निष्कासित कर दिया था। इसके साथ ही मामला थाने पहुंचने पर आरोपित को पुलिस की कार्रवाई से होकर गुजरना पड़ा था। यह मामला काफी चर्चित रहा था।


सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट करने से पहले काफी सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी गलती मुसीबत में डाल सकती है। परिजनों को चाहिए है कि वह अपने बच्चों को भी इसके लिए समय.समय पर अवेयर करते रहे। - मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी नार्थ