फैक्ट एंड फिगर
12 हजार रुपए में दे रहा था दूसरे की जगह परीक्षा
05 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
02 फरार सॉल्वर्सं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस
बरेली : भुता थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया संपत स्थित परीक्षा केंद्र श्रीराम बख्श गोमती इंटर कॉलेज में मनडे को स्टूडेंट्स के स्थान पर एग्जाम देते एक सॉल्वर को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। यह देख दो अन्य सॉल्वर आनन फानन में दीवार कूदकर भाग लिए। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ एर्पआईआर रजिस्टर्उ की गई है।
ग्रामीण की सूचना पर गई थी टीम
श्रीराम बख्स गोमती इंटर कॉलेज को यूपी बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर था। ग्रामीण की सूचना पर जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट अभिषेक तिवारी व डीआईओएस की टीम मौके पर पहुंची और केंद्र व्यवस्थापक डॉ। नेत्रपाल सिंह के साथ परीक्षा केंद्र पर जांच की।
परीक्षा केंद्र पर जांच की
करीब सवा दस बजे केंद्र कक्ष संख्या-7 में पहुंचे तो नदीम खान पुत्र शहीद खान अनुक्रमांक 1220460626 पर शक हुआ। इस पर उन्होंने मिलान किया तो नदीम खान के स्थान पर बाबर पुत्र अकबर अली परीक्षा देता पाया गया। सूचना पर एसडीएम फरीदपुर, सीओ फरीदपुर एसके राय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी को मुकदमा पंजीकृत करवाने के निर्देश दिए। केंद्र व्यवस्थापक डॉ। नेत्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बाबर व ताहिर पुत्र अकबर अली, कमरुल हसन पुत्र कदीर उल निवासी गांव मल्हपुर थाना भुता और नदीम खान पुत्र शहीद खान व साहिब पुत्र नसीनमुद्दीन के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छोटा भाई भी दे रहा परीक्षा
मजिस्ट्रेट अभिषेक तिवारी व डीआईओएस की टीम ने पकड़े गए सॉल्वर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका छोटा भाई ताहिर पुत्र अकबर अली किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह और गांव का ही कमरूल हसन पुत्र कदीर उल साहिब पुत्र नसीनमुद्दीन अनुक्रमांक 1220760619 के स्थान पर पेपर दे रहा है।
दो सॉल्वर दीवार कूदकर फरार
पकड़े गए सॉल्वर बाबर पुत्र अकबर अली द्वारा केंद्र पर दो और सॉल्वर परीक्षा देने की बात सुनकर पुलिस व केंद्र व्यवस्थापक ने चेकिंग तेज कर दी। इस पर पकड़े गए सॉल्वर का छोटा भाई ताहिर व कमरुल हसन कॉलेज की दीवार कूदकर भाग गए। पुलिस ने काफी दूर तक दोनों का पीछा किया लेकिन नतीजा सिफर रहा।
12 हजार लेकर दे रहा था परीक्षा
क्षेत्र के ग्राम खजुरिया संपत स्थित श्रीराम बख्स गोमती इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को हाईस्कूल की विज्ञान वर्ग की परीक्षा देते पकड़े गए सॉल्वर बाबर ने बताया कि 12 हजार रुपए में वह नदीम खान पुत्र शहीद खान की जगह परीक्षा देने आया था, लेकिन पकड़ा गया।
वर्जन
श्रीराम बक्स गोमती इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तीन सॉल्वर दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। एक को पकड़ लिया गया है, जबकि दो फरार हो गए हंै। भुता थाने में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात