बरेली (ब्यूरो)। मेले गई तीन बहनों के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ की। उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की जिससे एक बहन के कान का पर्दा फट गया। शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती की किसी ने नहीं सुनी। एसएसपी के आदेश पर मामले में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।
कान का पर्दा फटा
सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहनों के साथ क्षेत्र में लगने वाले मेले में गई थीं। आरोप है कि वहां पर परधौली निवासी भानू, अनिल, अभिषेक, अंकित, अरुण, रजत व मोहित पहले से बैठे थे। आरोप है कि आरोपितों ने तीनों बहनों को देखकर छेड़छाड़ और कमेंट करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की। जिससे युवती के कान का पर्दा फट गया, अश्लीलता भी की। इसी बीच घटना की जानकारी किसी ने स्वजन को दे दी तो उनके पिता मौके पर पहुंचे। आरोपितों ने उन्हें भी मारा। उन्हें भी कई चोटें आई हैं। मेले में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह से उन्हें बचाया। आरोप है कि आरोपित वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की शिकायत वह लेकर जब सीबीगंज थाने गई तो वहां पर किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय में आरोपितों के विरुद्ध शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।
घर में सो रही किशोरी के साथ छेडख़ानी, रिपोर्ट दर्ज
थाना भुता के एक गांव रात के समय घर में घुसकर चारपाई पर सो रही किशोरी के साथ छेडख़ानी की गई। किशोरी की चीख पुकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मामले की रिपोर्ट थाना भुता में दर्ज करायी गयी.भुता के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी शनिवार रात घर के आंगन में मां के पास बराबर में पड़ी चारपाई पर सो रही थी। मकान में दरवाजा न होने के कारण रात्रि लगभग एक बजे गांव का एक युवक संजय घर में घुसकर चारपाई पर सो रही किशोरी के साथ छेडख़ानी करने लगा। किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचाया। तभी उसकी मां तथा अन्य परिजन जाग उठे। तभी परिजनों ने आरोपी को पकडऩा चाहा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। बाद में शोर शरावा होने पर गांव के आसपास के पड़ोसी भी आगये। मामले की सूचना 112 पुलिस को भी दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस भी आरोपी को पकडऩे का प्रयास करती रही। लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद रविवार किशोरी की मां ने उक्त आरोपी के विरुद्ध छेडख़ानी किए जाने का थाना भुता में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच व आरोपी की तलाश कर रही है।