बरेली (ब्यूरो)। श्यामगंज शहर की किराना की थोक और फुटकर की मेन मार्केट है। त्योहारों पर ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी काफी कस्टमर्स न सिर्फ बरेली जिले से बल्की आसपास के जिलों से भी आते हैं। बरेली से ही उत्तराखंड के लिए भी काफी सामान सप्लाई होता है। कोई भी त्योहार हो लोग यहां बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं। लेकिन अतिक्रमण करने वालों के कारण अब इस मार्केट में पहुंचना मुश्किल हो जाता है। श्यामगंज की सडक़ों पर त्योहार के दौरान जाम लगना एक बड़ी समस्या बन जाती है। इन सडक़ों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है। रही बची कसर शहर में दौडऩे वाले ई-रिक्शा ने पूरी कर दी है। इससे और जाम की समस्या बनी रहती है।
पार्किंग की समस्या
श्यामगंज मार्केट में पर्किंग की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। बाजार में आने वाले ग्राहक अपनी बाइक और अन्य वाहन दुकानों के आगे या सडक़ किनारे खड़ी कर देते है। क्योंकि यहां कोई निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग की कमी उनके व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। जाम की वजह से ग्राहक बाजार में आने से बचते है। इसका सीधा असर व्यापारियों के व्यापार पर पड़ता है।
बरेली कॉलेज तक जाम
श्यामगंज से लेकर बरेली कॉलेज तक जाम की समस्या बनी रहती है। खासकर ई- रिक्शा की वजह से श्यामगंज मार्केट में रोजना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते है। इसलिए यहां ई रिक्शाओं की संख्या भी अधिक हो जाती है। ई रिक्शा चालकों द्वारा अनियमित पार्किंग और बिना अनुशासन के चलने से सडक़ों पर ट्रैफिक जाम लग जाता है। यह जाम घंटों तक लगा रहता है। इससे लोगों को परेशानी का समना करना पड़ता है।
लगती है पुलिस ड्यूटी
सडक़ों परजाम की समस्या पैदा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की पिकेट भी लगाई जाती है। जाम की समस्या होने पर पुलिस जाम खुलवाने के लिए आती है, जबकि अतिक्रमण करने वालों को भी रोकना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता है।