बरेली (ब्यूरो)। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा फ्री अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें चीफ गेस्ट मेयर डॉ। उमेश गौतम और दैनिक जागरण एवं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के जीएम डॉ। मुदित चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मीडिया पार्टनर रहा। कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट डॉ। उजमा कमर, रवि छाबड़ा, गायक अवधेश गोस्वामी, डॉ। मनमीत सेठी तथा डॉ। विनोद पागरानी ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता में बरेली शहर के लगभग 15 विद्यालयों के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी।
प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। इसमें फरीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। प्रत्येक शहर से जो स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेंगे। उनके मध्य 16 अगस्त 2024 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपए, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए दिए जाएंगे।

इन स्कूलों ने लिया भाग
प्रतियोगिता का प्रथम राउंड बरेली शहर के एसआरएमएस रिद्धिमा ऑडिटोरियम में रखा गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बेदी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान अल्मामातेर और बिशप कोनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने और क्रिएथिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गायन में जिंगल बेल्स स्कूल ने प्रथम स्थान, बेदी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान और बिशप कोनराड स्कूल ने तृतीय स्थान सांझा किया। रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में बेदी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान, अल्मामातेर और पद्मावती स्कूल ने द्वितीय स्थान और क्रिएथिक्स स्कूल तथा इस्लामिया गल्र्स इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी रहे मौजूद
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राचार्य दीपेंद्र कान्त, अंकिता बिंद्रा, देबाज्योति नास्कर, डॉ। रीता शर्मा, डॉ। हितु मिश्रा, शुभम सक्सेना एवं नमन कुमार ने कार्यभार संभाला। केंद्र व्यवस्थापक मोनिशा मालिक गरिमा आहूजा और रिचा ने मंच का संचालन किया। इसके अलावा सभी सदस्य बिपुल मालिक, प्रीति दीवान, कंचन ढींगरा, पूनम शर्मा, साहिबा भसीन, किरन कथूरिया हिमांशी, आशा गेरा, संजना ढींगरा, प्रतीक ढींगरा, इंदु आहूजा, प्रेम गुलाटी आदि कार्यभार संभालते हुए उपस्थित रहे।