बरेली (ब्यूरो)। बिलपुर व मीरानपुर कटरा सीमा पर संडे सुबह 08:40 बजे अमृतसर हावड़ा एक्सपे्रस की जरनल फायर सिलिंडर अचानक लीक हो गया। चलती ट्रेन में सिलिंडर लीक होते ही ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलते ही भगदड़ मच गई। इससे चलती टे्रन से पैसेंजर्स ने कूदना शुरू कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। इसमें चार पैसेंजर्स की हालत गंभीर होने पर शाहजहांपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। सूचना पर रेलवे की टीम और अफसर भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक घंटा ट्रेन को रोकना पड़ा और उसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
सुबह की घटना
लखनऊ से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही फतेहगंज पूर्वी में बहगुल नदी पुल पर पहुंची। वैसे ही ट्रेन में फायर सिलिंडर लीक हो गया। अमृतसर हावड़ा की जनरल बोगी संख्या 201147 ईआर और 182938 ईआर दोनों बोगियों के बीच में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगने की दहशत में यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े। जिसमें कन्नौज के कुलदीप कुमार पुत्र राम चन्द्र, अमेठी के शिव सहाय पुत्र बृजलाल, झारखंड के रोवी लाल हसदा पुत्र चौधरी हसदा एवं लखनऊ की अनवरी बेगम अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस से कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने चारों घायलों को ट्रेन में बैठाकर जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवाया।
करीब घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
हादसा के बाद करीब एक घंटे तक पंजाब मेल बिलपुर के आगे बहगुल नदी पर खड़ी रही। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व रेलवे टीम का रेस्क्यू जारी रहा। वहीं आरपीएफ ने घायल यात्रियों को शाहजहांपुर अस्पताल में भिजवाए। ट्रेन की स्थिति सामान्य होने के बाद भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
अफवाह पर सहमे यात्री
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रेन में फायर सिलेंडर की गैस रिफलिंग होने की वजह से यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बहगुल नदी व आसपास के खाई में छलांग लगा दी। जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल वहीं चार यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनका उपचार किया जा रहा है।
अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में कोई यात्री फायर सिलेंडर लेकर जा रहा था। जो कि एक्सप्रेस में लीक होने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई, और कुछ यात्री ट्रेन से कूद कर चोटिल हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवा दिया गया है।
मनोज कुमार यादव, स्टेशन अधीक्षक बिलपुर।