झमाझम वर्षा के दौरान मनरेगा श्रमिकों की दिखाई हाजिरी
बरेली (ब्यूरो)। झमाझम वर्षा के दौरान जहां स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था। ऐसी स्थिति में भी कुछ ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 60 से 70 मनरेगा मजूदरों के काम करने की हाजिरी लगा दी गई। इसकी जानकारी होने पर जिला लोकपाल मनरेगा शिशुपाल मौर्य ने जांच की तो विभागीय कर्मचारियों के साथ ही ग्राम प्रधान भी मौके पर नहीं मिला।
भुगतान न होने का आरोप
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिला लोकपाल मनरेगा शिशुपाल मौर्य बिथरी चैनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मयूड़ी खुर्द कलां और ग्राम पंचायत तिवरिया में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण और कार्य सत्यापन के लिए पहुंचे। मनरेगा लोकपाल बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत मियूडी खुर्द कलां में दोपहर 12 बजे पहुंचने के बाद तकनीकी सहायक अंकित सक्सेना ही मौजूद मिले। वहीं, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव मौजूद नहीं मिले। साथ ही कोई अभिलेख न होने के कारण निरीक्षण और सत्यापन नहीं हो सका। इस बारे में एनएमएमएस की रिपोर्ट के अनुसार 29 अगस्त से सात सितंबर तक लगातार 60 से 70 मनरेगा श्रमिक कार्य पर दिखाए गए। वर्षा होने के बावजूद उनकी हाजिरी लगती रही, जो शासकीय धन का दरुपयोग होना दर्शाता है। मनरेगा के जिला लोकपाल ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित रहे संबंधित कर्मचारियों और ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। मनरेगा अधिनियम 2005 की धारा 25 के अनुसार कार्यवाही निष्पादित करके शासन को भेजी जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत की विस्तृत तकनीकी जांच के लिए डीपीसी को संस्तुति की जाएगी। इसके अलावा सरस्वती महिला समूह की अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि कार्य के बाद मनरेगा से भुगतान नहीं मिलने का आरोप भी लगाया। इसके बाद ग्राम पंचायत तिवरिया में भी निरीक्षण किया गया।
इस नंबर पर करें शिकायत
अगर आपकी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्याें में गड़बड़ी मिलती है तो मनरेगा लोकपाल के सीयूजी मोबाइल नंबर 7275554034 पर शिकायत कर सकते हैं। जिला लोकपाल मनरेगा शिशुपाल मौर्य ने बताया कि शासन से जारी किए गए।