बरेली (ब्यूरो)। महिला अपराध के मामले में बारादरी थाना क्षेत्र जिले में नंबर वन पर है। इसपर अंकुश लगाने के लिए अब एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद नई पहल की है। उन्होंने थाना क्षेत्र में जिले की पहली महिला चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस पुलिस चौकी पर सिर्फ एसआई, सिपाही और होमगार्ड से लेकर सभी महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस चौकी पर सिर्फ महिला अपराधी संबंधित की ही सुनवाई होगी और निस्तारण होगा। इसकी निगरानी सीओ भी करेंगे।

पहुंचते है 8 से 10 मामले
बारादरी थाना क्षेत्र में करीब चार से पांच लाख की आबादी रहती है। जबकि पूरे शहर के कुल आठ थानों की आबादी करीब 20 लाख से अधिक आबादी है। ज्यादा आबादी होने की वजह से इस थाना क्षेत्र में अपराधिक मामले भी ज्यादा पहुंचते है। इसमें महिला अपराध से जुड़े आठ से दस मामले रोज पहुंचते है। यहीं वजह है कि बारादरी थाने का क्राइम ग्राफ सबसे ज्यादा रहता है। मौजूदा समय में भी जिले भर के थानों में सबसे ज्यादा 941 मामले बारादरी थाने में दर्ज है। इस मामले में दूसरे स्थान पर इज्जतनगर थाने का नंबर हैं। जहां पर जमीन से जूड़े सबसे ज्यादा मामले दर्ज होते है। तीसरे स्थान पर शहर का सुभाषनगर थाना है। जहां पर 538 मामले अब तक दर्ज हो चुक है।

होगी काउंसलिंग
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी थाने में स्थापित होने वाली महिला पुलिस चौकी में महिला अपराध की सुनवाई होगी। इसके लिए पुलिस चौकी में काउंसलिंग के लिए दो से तीन प्राइवेट लोग भी तैनात रहेेंगे। जो महिला ही होंगी। पुलिस चौकी पर महिला अपराध को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ ही काउंसलर भी काउंसलिंग करेंगी। काउंसलिंग फेल होने पर चौकी की रिपोर्ट के आधार पर ही बारादरी थाने में मामला दर्ज किया जाएगा।

बेझिझक बताऐंगी समस्या
एसएसपी ने अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी पुलिस चौकी में बनने वाली महिला पुलिस चौकी में सभी महिला स्टाप होगा। उन्होंने बताया कि महिला चौकी पर महिला स्टाप होने से पीडि़त महिला अपनी समस्या महिला पुलिस कर्मियों को खुलकर बता पाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पुलिस को भी मदद मिलेगी। क्योंकि कई बार पीडि़त महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को खुल कर अपनी पीड़ा नहीं बता पाती हैं। जिसको लेकर इसको लेकर कई बार अपराधियों को फायदा मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

बारादरी थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा महिला अपराध के जुड़े मामले आते है। यही वजह है कि बारादरी क्षेत्र में महिला पुलिस चौकी खोली जाएगी। ताकि महिला से जुड़े मामलों में सुनवाई और कार्रवाई हो सके।
अनुराग आर्य, एसएसपी