चुनाव सेल में दिए गए डाटा में है काफी अंतर

BAREILLY: बरेली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी लापता हो गए हैं। जी हां चौंकिए मतचुनाव सेल में दिए गए डाटा से तो यही लगता है। सेल में आए अलग-अलग डिपार्टमेंट के फीगर में काफी अंतर नजर आ रहा है। इसके लिए एसएसपी ने थाना वाइज सभी पुलिसकर्मियों से रिकॉर्ड मांगा है। हालांकि चुनाव सेल फीगर की प्रॉब्लम दूर होने का दावा कर रहा है।

कुल ख्9क्8 पुलिसकर्मी

बरेली में कुल ख्9क्8 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसमें इंस्पेक्टर, एसआई, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल व आ‌र्म्ड पुलिस के जवान हैं। चुनाव सेल में इन सभी पुलिसकर्मियों का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे चुनाव में कोई प्रॉब्लम ना हो। चुनाव सेल से इसका डाटा मांगा गया जिसमें अकॉउंटेंट डिपार्टमेंट, बड़े बाबू व थानावाइज डाटा में काफी अंतर देखा गया है।

कई हैं गैर हाजिर

पुलिसकर्मियों के डाटा में अंतर की वजह सही रिकॉर्ड मेंटेन ना करना लग रहा है। दरअसल कई पुलिसकर्मी ड्यूटी कहीं और करते हैं और उनका रिकॉर्ड कहीं और दर्ज होता है। कई आ‌र्म्ड पुलिस में ट्रांसफर हो जाते हैं लेकिन ड्यूटी थाना पर ही करते रहते हैं। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी लंबे समय से गैर हाजिर हैं। इन्होंने अपनी आमद नहीं कराई है। यही वजह है कि तीनों जगह के रिकॉर्ड में अंतर देखने को मिल रहा है।

थानावाइज तैयार हो रहा रिकॉर्ड

एसएसपी ने रिकॉर्ड ठीक हो इसके लिए थानवाइज पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड मांगा है। इसके तहत पुलिसकर्मी का नाम, फोन नंबर, पोस्टिंग का प्लेस व उसके साइन भी मांगे गए हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं उनके रिकॉर्ड के सामने इंस्पेक्टर साइन कर रिकॉर्ड भेजेंगे। इसके अलावा गैर हाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

डिस्ट्रिक्ट में मौजूद फोर्स का डाटा

सिविल फोर्स

इंस्पेक्टर-ब्0

सब इंस्पेक्टर-ख्90

हेडकांस्टेबल-ब्7ख्

कांस्टेबल-क्भ्फ्म्

‌र्म्ड फोर्स

हेड कांस्टेबल-म्म्

कांस्टेबल-भ्क्ब्

पहले डाटा में कुछ प्रॉब्लम आई थी। अब लगभग सही फीगर मिल गया है। डाटा में अंतर की वजह से सिविल पुलिस के सिपाहियों का आ‌र्म्ड पुलिस में जाना सामने आया है।

-डॉ। एसपी सिंह, इलेक्शन नोडल ऑफिसर