बरेली (ब्यूरो)। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढऩे लगी है। भीड़ में जहरखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो गया है। चंडीगढ़ एक्सप्रेस में गिरोह ने झारखंड के एक यात्री को निशाना बनाया। चिप्स में नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। त्योहारी सीजन में आरपीएफ और जीआरपी ट्रेनों और प्लेटफामर्स पर अभियान चलाकर जहर खुरानियों को अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज कर कागजी कार्रवाई कर जेल भेजती है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी करती है।


यात्री मिला बेहोश
चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे झारखंड के रामदास बीते सोमवार की रात चंडीगढ़ एक्सप्रेस से अपने घर जा रहे थे। रेलवे के मुताबिक, कंट्रोल को एक मैसेज मिला कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस में एक यात्री बेहोश पड़ा है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। मंगलवार रात करीब 11.30 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। यहां पहले से मौजूद मेडिकल और जीआरपी की टीम ने यात्री को उतारा। एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया । सुबह यात्री को कुछ होश आया तो उसने बताया कि उसका नाम रामदास है। वह झारखंड के रहने वाले हैं। चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। दशहरे की छुट्टी पर घर जा रहे थे। रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने दोस्ती करके चिप्स खिला दिया। उसके बाद नींद आ गई। बेहोश होने पर वे लोग नकदी, मोबाइल आदि लेकर गायब हो गए। होश आया तो वह अस्पताल में थे। इंस्पेक्टर अजीत प्रताप ङ्क्षसह का कहना है, झारखंड के यात्री रामदास के साथ घटना हुई। होश में पूरी तरह न होने के चलते तहरीर नहीं मिली है। एक सिपाही को भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


नशीला जूस पिलाकर कराया बैनामा
बरेली: कैंट क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार बजाज ने रिपोर्ट लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि झील गौंटिया के पवन पटेल, सिविल लाइंस के मनोज ङ्क्षसह मेहरा और इटौआ बेनीराम के गौरव कनौजिया ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। आरोप है कि आरोपितों ने उनसे नजदीकी बढ़ाई और मकान बनवाने के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 16 सितंबर 2022 को आरोपियों जूस में नशीला पदार्थ देकर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर अद्र्धबेहोशी की हालत में बैनामा करा लिया। जब उन्हें होश आया और विरोध किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। मामले में कैंट पुलिस ने रिपोर्ट लिख ली है।

बाहरी चीज खरीदने से बचे
त्योहारी सीजन में ट्रेन और बसों में भारी संख्या में लोग सफर करते है। ऐसे में वह कुछ हल्का खाने के लिए आसपास की दुकानों से बिस्कुट, नमकीन व अन्य खाने पीने की चीजे खरीदते है। वहीं जहर खुरानियों की नजर भी यात्रियों पर रहती है। वह पहले किसी मुद्दे के जरिए बात शुरू करते है इसके बाद दोस्ती कर खाने पीने की चीजे शेयर करना शुरू कर देते है। कई केस सामने आए है जिसमें जहर खुरानियों ने कोल्ड ड्रिंक में, बिस्कुट में, नमकीन समेत कई खाने पीने की चीजों में नशा दे दिया। इसके बाद वह मौके का फायदा उठाकर यात्री को लूट लेते है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है कि वह बाहरी चीज खाने से बचे हो सके अपने घर से ही खाने और पीने के लिए पानी की बोतल साथ लेकर चले।

सेटेलाइट पर मिले कई बेहोशी हालत में
जिला अस्पताल में भर्ती जहर खुरानी के शिकार हुए पीडि़तों के भर्ती होने के कई मामले सामने आए है कि वह सेटेलाइट पर बेहोशी हालत में मिले। अधिकांश यात्री सेटेलाइट पर उतरते है। यहां से उन्हें पीलीभीत, लखनऊ जाने में आसानी होती है। सूचना पर पहुंची पुलिस जहर खुरानी के शिकार हुए पीडि़तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराती है।