बरेली (ब्यूरो)। भैंस चोरी कर ले जा रहे तीन पशु चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया। बचने के लिए चोर गन्ने के खेत में छिप गए। बदमाशों को दबोचने के लिए ग्रामीणों ने खेत में घुसने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग कर दी। इस पर ग्रामीणों ने भी हवाई फायरिंग की। सुबह तक ऐसा ही सिलसिला जारी रहा। सूचना पर सुबह भमोरा और विशारतगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस खेत में घुसकर जैसे ही चोरों को हिरासत में लेकर बाहर निकला तभी भीड़ ने लाठी, डंडे से पशु चोरों पर हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस तीनों चोरों को हिरासत में लेकर रवाना हो पाई। पुलिस ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक चोर फरार हो गया।

भैंस चोरी कर हो रहे थे फरार
घौसगंज नवादिया गांव निवासी प्रधान उर्वेश गुर्जर ने बताया शक्रवार रात करीब 11 बजे तीन चोर उनके गांव के ही रामसेवक व सिपट्टर की तीन भैंस चुरा कर सुखपाल पुत्र बेजराम के खेत से गुजर रहे थे। इसी बीच खेत पर फसल की रखवाली कर रहे सुखपाल ने टार्च मार कर चोरों को देख लिया। सुखपाल ने जैसे ही विरोध किया इस पर बदमाशों ने फायर कर दिया। फायरिंग से घबराए सुखपाल ने शोर मचा दिया। इसपर आसपास के खेतों पर रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से खुद को घिरा देखकर बदमाश खुद को घिरता देख। एक गन्ने के खेत में घुस गए। जिसपर ग्रामीणों ने चारों तरफ से गन्ने के खेत को घेर लिया। पकड़े जाने के डर से चोरों ने हवाई फायरिंग कर दी। जवाब में ग्रामीणों ने भी हवाई फायर कर दिया।

चोरों ने बुलाई पुलिस
ग्रामीणों से बचने के लिए चोर करीब पांच घंटे गन्ने के खेत में छिपे चोरों को जब लगा की ग्रामीण उन्हें जान से मार सकते हैं। तो उन्होंने डायल 112 पर फोन पर पुलिस से उन्हें बचाने की गुहार लगाई। सूचना पर सीओ आंवला नीलेश मिश्रा विशारतगंज व भमोरा पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चोरों को गन्ने के खेत से बाहर आने को कहा जिसपर चोर बाहर निकल आए। चोरों के बाहर आते ही उन्हे गुस्साई भीड़ ने बदमाशों पर लाठी डंडे से तीनों को पीटना शुरू कर दिया। चोरों को बचाने के प्रयास में पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। भीड़ को उग्र देखकर पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। इसमें कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। पुलिस किसी तरह उन्हें बचाकर थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ में तीनों ने अपना नाम जमाल निवासी सिकंदरा राऊ, आसिफ निवासी सिकंदरा राऊ, व सावे आलम निवासी बताया। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर तीनों ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पशु चोरी कर बदमाश फरार हो रहे थे। उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया था। सूचना पर पहुंचकर चोरों को हिरासत में थाने लगाया गया। यहां उनसे पूछताछ चल रही है। कुछ ग्रामीणों ने चोरों पर हमला करने का प्रयास किया था। लेकिन समझाने पर लोग शांत हो गए थे।
- नीलेश मिश्रा, आंवला सीओ