बरेली (ब्यूरो)। अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों में आगजनी एवं तोडफ़ोड़ के साथ-साथ हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्याओ से हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है। इस पर उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एन राम को सौंपा।

सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में तत्काल वहां पर हिंदुओं की हत्याओं एवं मंदिरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संज्ञान लेने की मांग की गई है। इसके साथ-साथ ज्ञापन में बताया जमाते इस्लाम नाम के संगठन की ओर से लगातार हिंदुओं की हत्या की जा रही हैं। इससे भारत वर्ष के हिंदुओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने ज्ञापन द्वारा मांग रखी कि है जल्द से जल्द बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख से बात कर इन्हें रोका जाए एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के प्रधानमंत्री स्वयं ले। क्योंकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर दमनकारी नीति अपना कर उन्हें लगातार प्रताडऩा दी जा रही है। घरों में आग लगाकर जिंदा जला दिया जा रहा है। इसके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही है। अब समय आ गया है आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए भारत को अपनी ओर से पहल करनी होगी। क्योंकि इसमें विदेशी ताकते जैसे पाकिस्तान, चीन लगातार बांग्लादेश को भडक़ा कर अल्पसंख्यक हिंदुओं को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से संपर्क कर दी जानी चाहिए।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में संगठन के पदाधिकारीयों में पवन हिंदू जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अनुपम शंखधार, जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद निर्मल मौर्य, हिमांशु सोलंकी, सर्वेश राजपूत, राजेश मौर्य, रोहित शर्मा के साथ-साथ काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग मौजूद रहे।